
बंद पड़े वाटर एटीएम हुए ठीक, अब नहीं होगी परेशानी
कोरबा . नगर निगम क्षेत्र में निगम द्वारा स्थापित सभी नौ वाटर एटीएम लोगों को शुद्ध पेयजल दे रहे हैं। महापौर एवं आयुक्त के विशेष निर्देश पर सभी एटीएम में आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य एवं तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें दुरूस्त कर लिया गया है, इन वाटर एटीएम से लोग 01 रूपये के सिक्के से 1 लीटर एवं 5 रूपये के सिक्के से पांच लीटर शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे हैं।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों को सहज व सुगम रूप से सस्ता एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नो वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, तकनीकी कारणों से कुछ समय से कुछ वाटर एटीएम बंद हो गए थे, यह बात सज्ञान में आते ही महापौर व आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल एटीएम सुधार करने एवं तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें पूर्ववत संचालित कराए जाने के निर्देश दिए थे। निगम अमले द्वारा इन सभी वाटर एटीएम में सुधार, मरम्मत व तकनीकी अवरोधों को दूर कर उन्हें शुरु कर दिया गया है।
इन स्थानों पर संचालित हैं वाटर एटीएम
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में निगम द्वारा बुधवारी बाजार केारबा, मानिकपुर बाजार, स्मृति उद्यान निहारिका रोड, टाप इन टाउन होटल के समीप, चेकपोस्ट बालको रोड,जेलगांव चौक प्रेमनगर, गेवरा रेलवे स्टेशन के सामने,परसाभांठा बाजार बालको तथा सीएसईबी चौक कोरबा में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, जहां से शुद्धपेयजल प्राप्त किया जा सकता है।
Published on:
02 Mar 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
