15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेन राइजिंग पाइप लाइन फटी, मंगलवार को दिनभर नहीं होगी पानी की आपूर्ति

-पूर्व संयंत्र के सामने ढोढ़ीपारा पुल पर पाइपलाइन फटी, आयुक्त समेत अन्य अफसर पहुंचे - निगम अमले ने शुरू कराई मरम्मत

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 17, 2018

मेन राइजिंग पाइपलाइन फटी, मंगलवार को दिनभर नहीं होगी पानी की आपूर्ति

मेन राइजिंग पाइपलाइन फटी, मंगलवार को दिनभर नहीं होगी पानी की आपूर्ति

कोरबा. सोमवार को पूर्व संयंत्र के सामने पुल पर पानी आपूर्ति वाली मेन राइजिंग पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन फटने की सूचना मिलते ही आयुक्त अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। मंगलवार को दिनभर शहर के वार्डों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर कोहडिय़ा के समीप निगम का जल उपचार संयंत्र स्थित हैए जहां से पूरे कोरबा शहर को नियमित पेयजल की आपूर्ति की जाती है। सोमवार को कोरबा -दर्री मुख्य मार्ग पर ढेगुंरनाला पुल के समीप स्थित पेयजल आपूर्ति की मुख्य राइजंग पाईप लाईन फट गई। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।

Read More : पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाले पर एक में भी बदमाशों की तस्वीर नहीं हुई कैद

मुख्य राइजिंग पाईप लाईन फटने की सूचना मिलते ही आयुक्त रणबीर शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी पीआर मिश्रा, कार्यपालन अभियंता ग्यास अहमद एवं आरके् माहेश्वरी मौके पर पहुंचे। आयुक्त ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। निगम के कार्यपालन अभियंता व जल प्रदाय कार्य प्रभारी आर के माहेश्वरी ने बताया कि ढेंगुरनाला के समीप स्थित मुख्य राईजिंग पाईप लाईन में खराबी आने के कारण सोमवार को की शाम व मंगलवार को पूरे कोरबा शहर में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। हालांकि कई ओवरहेड टैंक में पहले से पानी होने की वजह से शाम को आपूर्ति की जा सकी। इधर मंगलवार को टैंकरों के माध्यम से नगर निगम द्वारा आपूर्ति कराई जाएगी।

पुल में पाइपलाइन फटने से मरम्मत मेें परेशानी
पुल में पाइपलाइन के फटने की वजह से निगम अमले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल ये पुल पुराना हो चुका है। जहां अभी आवागमन नहीं होता है। जर्जर पुल पर मशीनों से खोदकर नई पाइपलाइन लगाने में परेशानी हो सकती है। इस वजह से दूसरे तरीके से मरम्मत कराया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार की शाम तक आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।