
जब फन फैलाकर बैठ गया 11 फीट लंबा किंग कोबरा
इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। वनमंडल कोरबा अंतर्गत पसरखेत रेंज में ग्राम सोलवां घुईढोंढा के जंगल में महुआ पेड़ के नीचे गांव के कुछ लोग महुआ बिन रहे थे। इस बीच एक लंबा सांप पहुंच गया। सांप काला था। उसके शरीर पर सफेद की रंग की धारी थी। लोगों को देखकर सांप फन फैलाकर बैठ गया। सांप की लंबाई और रंग को देखकर महुआ बिन रहे ग्रामीण डर गए। उन्होंने वन विभाग के बिट गार्ड को सांप की जानकारी दी। आशंका जताई कि संभवत: यह सांप किंग कोबरा है, जिसे स्थानीय बोली में पहाड़ चित्ती कहा जाता है।
पसरखेत रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप की पहचान किंग कोबरा से की। इसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को बुलाया गया। सारथी मौके पर पहुंचे तो किंग कोबरा वहीं मौजूद था। सारथी को देखकर किंग कोबरा फन फैलाकर बैठ गया। सारथी किंग कोबरा के सांपने बैठ गए।
उन्होंने अपने सहयोगियोंं की मदद से किंग कोबरा का एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इसमें सारथी ने किंग कोबरा के सांपने बैठकर कहा कि गजब का ऐहसास होता है। इसको सामने देखकर ऐहसास होता है कि हमारा कोरबा का जंगल, छत्तीसगढ़ का जंगल जैव विविधता से भरा है। इन्हें बचाने की आवश्यकता है। जितेन्द्र ने किंग कोबरा को रेस्क्ूय किया। गांव से दूर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह किंग कोबरा लगभग 11 फीट लंबा था।
इस क्षेत्र में किंग कोबरा की मौजूदगी
कोरबा वनमंडल के अंतर्गत ऐसे कुछ इलाके हैं, जहां किंग कोबरा की मौजूदगी है। स्नेक कैचर जितेन्द्र सारथी ने बताया कि पसरखेत, लेमरू और श्यांग के आसपास किंग कोबरा पाया जाता है। इस क्षेत्र के जंगल में किंग कोबरा को स्थानीय लोग पहाड़ चित्ती के नाम से पुकारते हैं। पहाड़ चित्ती आदमी को देखकर नहीं डरता है। बल्कि वह सामने खड़ा हो जाता है। इस सांप की गिनती दुनिया के सबसे विषधर सांपों में होती है। उन्होंने किंग कोबरा को बचाने के लिए समाज के लोगों से अपील की है।
Published on:
02 Apr 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
