
खाने में सब्जी नहीं मिलने की बात पर पत्नी की हत्या, पति को आजीवन कारावास की सजा
Chhattisgarh crime news: कोरबा जिले में 22 जुलाई 2020 को खाने में सब्जी नहीं मिलने की बात पर पति एक खौफनाक कदम उठाया था। इस बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया था। यह घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव में घटी थी। जिसके आरोपी को हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि बड़गांव के निवासी पुरुषोत्तम मांझी का विवाह लामपहाड़ की निवासी पुतई बाई मांझी के साथ हुई थी। शादी के बाद पति शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ता था। विवाद इतना ज्यादा होता था कि 22 जुलाई को शराब के नशे में पुरुषोत्तम मांझी घर आया। घर आने के बाद पत्नी को खाना निकालने को कहा। घर में सब्जी नहीं बनने पर पत्नी से गाली-गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर गुस्से में पत्नी के सिर को दरवाजे के चौखट से कई बार मारा जिससे महिला के सिर एवं दाहिनें आंख के पास एवं मुंह में गंभीर चोटे आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
घटने के बयान में 9 गवाहों शामिल
पति-पत्नी के विवाद को आसपास के सारे लोग देख रहे थे। इस घटना को वहां मौजूद कई लोगों ने देखा था। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना लेमरू पुलिस को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पत्नी की निर्मम हत्या करने का अपराध सिद्ध होने पर आरोपी पति को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास और अर्थ दंड से दंडित किया है। इस पर लोक अभियोजक रोहित राजवाड़े ने बताया कि मामले में 9 गवाहों के बयान हुए। इस आधार पर कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाया गया।
Published on:
18 May 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
