
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर निकाली गई रैली, लोगों को बताया वन और वन्य जीवों का महत्व
कोरबा. पाली कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इसमें मीटिंग कर एवं रैली निकालकर वन एवं वन्य जीवो के महत्व को समझाया गया। जिसमें पाली के विभिन्न वार्डों में स्कूली छात्रों वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों के द्वारा रैली निकालकर वन संरक्षण सप्ताह मनाई गई। इसमें उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारी तथा ग्रामीणों के द्वारा वन्यजीवों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी केएएनए जोगी, रघुनंदन प्रसाद शर्मा, सहस दास महंत, कीर्ति तंवर, राजेश कुमार धीरही, रामजी पांडेय, बृजलाल विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मचारी तथा वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
07 Oct 2018 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
