
बच्चों में विवाद, महिला ने मासूम को पीटा, मामला थाने पहुंचा
कोरबा. पानी भरने के दौरान दो बच्चियां आपस में भिड़ गईं। इसबीच एक बच्ची की मां ने दूसरे बच्ची की बेदम पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह की है। सकरीयापाठ मंदिर परिसर में स्थित सार्वजनिक नल पर रमाकांत डिक्सेना की सात वर्ष पुत्री प्रीती और उर्मिला कुम्हार की पुत्री पानी पीने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच खेल खेल में दोनों ने एक दूसरे को पर पानी डाल दिया। उर्मिला की पुत्री रोने लगी । अपनी बेटी को रोता देख उर्मिला घर से बाहर निकली। उसने प्रीति की बाल खींचकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया। प्रीति के पिता ने घटना की शिकायत पाली थाने में की है। पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है।
Published on:
06 Jun 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
