28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में महिला की मौत, कोरोना की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया रायपुर एम्स

Health Department: भदरापारा में रहने वाले महिला के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में भेजा, कलेक्टर ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की ली जानकारी

2 min read
Google source verification
जिला अस्पताल में महिला की मौत, कोरोना की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया रायपुर एम्स

जिला अस्पताल में महिला की मौत, कोरोना की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया रायपुर एम्स

कोरबा. जिला अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। उसकी तबीयत खराब थी। महिला को आइसोलशन वार्ड में रखा गया था। महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आंशका है कि उसकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। मौत के लिए कोरोना वायरस कारण है या नहीं यह जानने के लिए सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है।

भदरापारा में रहने वाले महिला के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में भेज दिया है। उनको किसी से मिलने पर रोक लगा दी है। महिला के मकान के आसपास 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को पुलिस ने सर्तक रहने के लिए कहा गया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। उसकी मौत को कोरोना वायरस के संक्रमण से जोड़कर देखा जाने लगा।

इसकी सूचना पर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी मौजूदा हालातों को देखते हुए मृतका का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया। मृत महिला की सेंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स रवाना किया गया।
Read More: कटघोरा में एक वालंटियर कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी, वे लोग भी परेशान जिन्होंने वालंटियर के जरिए लिया सामान

महिला की ईलाज करने वाले डाक्टरों ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को शाम साढ़े छ: बजे बालको अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। महिला को उल्टी-दस्त की बीमारी थी। पहले उसे बालको अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल भेजा गया था।

बताया गया है कि महिला की स्तन कैंसर का आपरेशन भी हुआ था। महिला को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान ही 11 अपे्रल को रात्रि लगभग तीन बजे महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। महिला का शव ऐहतियात के तौर पर अस्पताल की मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है। सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

प्रशासन ने कहा कोई हिस्ट्री नहीं
प्रशासन ने कहा कि मृतक महिला की अस्पताल में भर्ती होने के पहले की कोई हिस्ट्री नहीं है। महिला या उसके परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं रखा गया था।

भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई
प्रशासन ने सोशल मीडिया में झूठी और भ्रामक खबर फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।