
एनटीपीसी में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने विभागीय जांच का आदेश दिया है। जमनीपाली नगोइखार इलाके में रहने वाला चमरसिंह धनवार एनटीपीसी के अधीन नियोजित ठेका कंपनी मेसर्स प्रभात कुमार रंजन कंस्ट्रक्शन में काम करता था। रविवार को कुलिंग टॉवर पर चढ़कर काम कर रहा था। काम खत्म होने के बाद शाम टॉवर से नीचे उतर रहा था। इस बीच नीचे गिर गया। गंभीर चोट आने से चमरसिंह की की मौत हो गई। घटना कैसे हुई? यह स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि मजदूर काम खत्म कर नीचे उतर रहा था। इस बीच तेज हवा चलने लगी। मजदूर का संतुलन बिगड़ गया। वह लगभग 50 फीट ऊंची कुलिंग टॉवर से गिर गया।
इधर, एनटीपीसी प्रबंधन ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धूल भरी आंधी चल रही थी। इसी दौरान मजदूर नीचे उतर रहा था। प्रबंधन ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
विद्युत प्रवाहित तार से टकराया बैनर-पोस्टर, तुलसी नगर सब स्टेशन में आई खराबी
प्रचार व प्रसार के लिए लगाए गए बैनर और पोस्टर से शहर पटा हुआ है। इस बीच शहर में रविवार को तेज हवाएं चली। बैनर व पोस्टर उड़कर विद्युत प्रवाहित तार से टकराया। इससे शार्ट सर्किट हुआ और तुलसी नगर सब स्टेशन में खराब आ गई।
तुलसी नगर जोन कार्यालय अंतर्गत रविवार को दो बार एक से डेढ़ घंटे तक बिजली बंद रही। विभागीय अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग साढे़ 11 बजे टीपी नगर क्षेत्र में एक बैनर-पोस्टर उड़कर विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया था। इसका असर जोन कार्यालय के सब स्टेशन पर पड़ा और बिजली बंद हो गई।
सचूना के बाद कर्मचारियों ने सुधार का काम शुरू किया। सुधार का काम पूरा हुआ ही था कि एक घंटे बाद जोन कार्यालय के पास किसी व्यक्ति के द्वारा बांस कटाई के दौरान बांस 33 केवी लाइन से टकरा गई। इससे तुलसी नगर सब स्टेशन से खराबी आई। जंफर कट गया। क्षेत्र के तुलसी नगर, टीपी नगर, राताखार, पावर हाउस रोड, पुरानी बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों में लगभग एक घंटे तक बिजली बंद रही। इससे लोगाें को काफी असुविधा हुई। बताया जा रहा है कि शहर में रूक-रूक कर तेज हवाएं चल रही है।
Published on:
27 Mar 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
