
आक्रोशित मजदूरों ने बैरक में घुसकर ठेका कंपनी के कर्मचारियों को पीटा, बायोमेट्रिक्स हाजिरी मशीन को भी तोड़ा
कोरबा. एसईसीएल मानिकपुर खदान से मिट्टी खनन करने वाली ठेका कंपनी नारायणी संस के प्रोजेक्ट मैनेजर ने रविवार को एक ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज मजदूरों ने काम बंद कर दिया था। घटना से आक्रोशित मजदूरों ने रविवार की शाम बैरक में घुसकर ठेका कंपनी के कर्मचारियों को पीटा। बॉयोमेट्रिक्स हाजिरी मशीन को तोड़ दिया। पुलिस ने तोडफ़ोड़ के आरोप में तीन मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ठेका कंपनी नारायणी संस के मेस इंचार्ज प्रदीप चटर्जी से मारपीट के आरोप में सूरज पटेल, सावंत राइस और भरतलाल गोड़ सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घटना रविवार शाम लगभग छह बजे की बताई जा रही है। प्रदीप चटर्जी कंपनी के एमटीके दफ्तर में बैठा था। इस बीच आधा दर्जन युवक पहुंचे। युवकों ने प्रदीप के साथ मारपीट किया। सूचना पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना का कारण रविवार सुबह का एक विवाद बताया जाता है। रविवार सुबह खदान में एक टीपर पलट गया था। इसके बाद कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चक्रधर मोहंती ने टीपर के ड्राइवर दीनानाथ बरेठ को लात-घूसे से पीट दिया था। मारपीट के विरोध में मजदूर हड़ताल पर चले गए थे। खदान से मिट्टी खनन बंद हो गया था। शाम को मजदूरों ने भी कैंप में घुसकर कंपनी के कर्मचारियों को पीट दिया।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
22 Oct 2019 11:45 am

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
