26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 हाथियों के दल ने शहर में मचाया आतंक… कुचलकर महिला की मौत, लोगों में दहशत

Elephant Terror : खड़गवां वनपरिक्षेत्र के ग्राम जरौंधा भुजबलडांड़ में शनिवार रात को एक दंतैल हाथी ने घर से बाहर निकल बस्ती की ओर भागती महिला को सूड से पकड़कर मौत के घाट उतार दिया है।

2 min read
Google source verification
11 हाथियों के दल ने शहर में मचाया आतंक... कुचलकर महिला की मौत, लोगों में दहशत

11 हाथियों के दल ने शहर में मचाया आतंक... कुचलकर महिला की मौत, लोगों में दहशत

कोरिया। Elephant Terror : खड़गवां वनपरिक्षेत्र के ग्राम जरौंधा भुजबलडांड़ में शनिवार रात को एक दंतैल हाथी ने घर से बाहर निकल बस्ती की ओर भागती महिला को सूड से पकड़कर मौत के घाट उतार दिया है। जिससे जरौंधा सहित आसपास गांव वाले भयभीत हैं।

Elephant Terror in CG : जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल से आधी रात को हाथी खड़गवां वनपरिक्षेत्र पहुंचा है। यह एरिया कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर और एमसीबी जिला में आता है। जो विचरण कर भुजबलडांड़ बस्ती में घुस गया। इस दौरान रात करीब 2.30 बजे महिला राजकुमारी पति बीरन सिंह(50) पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। मामले में गांव वालों को सुबह महिला की मौत होने की जानकारी मिली। फिर वन अमले को सूचना दी और वन स्टाफ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : जंगल में मिली युवक की खून से सनी लाश.. बगल में था पिस्तोल, इलाके में फैली सनसनी

Elephant Terror in CG : वन अमले ने मृतका अंतिम संस्कार कराने तत्काल 25000 रुपए सहायता राशि दी है। साथ ही शव को पीएम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। वन अमला आश्रित परिवार को मुआवजा राशि वितरण करने प्रकरण तैयार करने में जुटा हुआ है। जरौंधा में दंतैल हाथी के हमले में महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। मामले में वन अमला दंतैल हाथी की निगरानी में जुटा है। ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने, छेड़छाड़ नहीं करने, जंगल नहीं जाने समझाइश दे रहा है।

कोरिया में 11 हाथियों का कुंभका नाला में डेरा जमाया

Elephant Terror in CG : बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र के सलका बीट कंदाबारी में बीती रात 11 हाथियों का दल पहुंचा है। जो विचरण कर ग्राम पिपरहिया के कक्ष क्रमांक पी-523 स्थित कुंभका नाला में डेरा जमाया हुआ है। मामले में वन अमला लगातार निगरानी में जुटा हुआ है। यह हाथी दल कई किसानाें की बाड़ी में घुसकर मक्के की फसल को चट कर दिया है। मामले में वन अमला फसल नुकसान का आंकलन करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें : पैसा दो और सरकारी नौकरी पाओ.. ऐसी बातों में आकर जनपद सदस्य के बेटे ने गंवाए 18.50 लाख रुपए

पहले पति को दौड़ाया, गड्ढे में कूदकर जान बचाई

Elephant Terror in CG : बताया जाता है कि महिला का घर जंगल के किनारे स्थित है। आधी रात को घर के नजदीक हाथी आने की जानकारी मिली। जिससे महिला व उसके पति अपने घर से निकलकर बस्ती की ओर भागने लगे। दंतैल हाथी ने पहले पति वीरन सिंह को दौड़ाया, जो अपनी जान बचाने गड्ढे में कूद गए। फिर दंतैल हाथी ने महिला को दौड़ा और सूड से पकड़कर महिला को पटक दिया। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : जादू-टोना का शक... सोए हुए पति को उतारा मौत के घाट, जान बचाकर भागी पत्नी

यहां हैं कोरिया-एमसीबी में हाथी

- वनपरिक्षेत्र बैकुंठपुर के पिपरहिया बीट के कुंभका नाला में 11 हाथी।

- खड़गवां वनपरिक्षेत्र के देवाडांड़ बीट के जंगल में एक दंतैल हाथी।

- खड़गवां व मरवाही वनपरिक्षेत्र की सीमा पर घुसरिया जंगल में 5 हाथी।