12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस चुनाव में मतदान केंद्र से मायूस लौटे 400 वोटर, सूची से नाम गायब होने पर हुए गुस्सा

विधायक आदर्श ग्राम बुडार-कसरा में देखने को मिली ऐसी स्थिति, मतदाता इधर-उधर भटके, मताधिकार से हुए वंचित

3 min read
Google source verification
Voters search his name

Voters

बैकुंठपुर. जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 कुड़ैली उप चुनाव रविवार को वोटिंग लिस्ट से करीब ४०० मतदाता का नाम गायब होने से मतदाता और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता खासे परेशान नजर आए। मतदान करने के निर्धारित समय में सुबह से वोट डालने पहुंचने वाले मतदाता अपना नाम खोजने इधर-उधर भटकते रहे। अंत में नाम नहीं मिलने के कारण मताधिकार से वंचित हो गए हैं। मताधिकार से वंचित रहने के कारण महिला-पुरुष मतदाताओं में नाराजगी देखी गई।


जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव के लिए विधायक आदर्श ग्राम पंचायत बुडार के हायर सेकण्डरी स्कूल सहित प्राथमिक व मिडिल स्कूल में चार मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदाता सुबह निर्धारित समय में मतदान केंद्र में पहुंचने लगे। इस दौरान करीब बुडार-कसरा में करीब 400 मतदाता का नाम गायब होने से इधर-उधर भटकते नजर आए।

मतदाताओं का नाम सूची में नहीं मिलने से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए और मायूस होकर अपने घर लौट गए। जिला निवार्चन शाखा ने उप चुनाव कराने 24 ग्राम पंचायत में 74 मतदान केंद्र बनाया था। इसमें पुलिस बल की कड़ी चौकसी के बीच मतदान दल ने वोटिंग कराई। हालांकि अन्य ग्राम पंचायत में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी और सुबह करीब 10 बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका था।


मतदान करने बुजुर्ग पहुंचे, नाम नहीं मिलने पर किनारे बैठ गए
ग्राम पंचायत में सुबह मतदान करने पहुंचने वाले ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ता से अपना नाम खोजने की बात कही। बुजुर्ग तब तक किनारे बैठ कर अपने नाम की पर्ची मिलने तक किनारे बैठ गए थे। दोपहर तक बुजुर्गों का नाम नहीं मिला पाया था।

महिलाएं उत्साहित, लेकिन अपना नाम ही ढूंढती रहीं
ग्राम पंचायत बुडार के मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। इस दौरान मतदाता सूची में उनका नाम नहीं मिलने से चार केंद्र तक पहुंची, लेकिन कहीं भी नाम नहीं मिलने के कारण मायूब होकर अपने-अपने घर लौट गईं। इससे महिलाएं काफी आक्रोशित नजर आईं।


हर मतदान केंद्र में मतगणना, तहसील में परिणाम की होगी घोषणा
जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार 24 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित थी। मतदान के तुरंत बाद क्षेत्र के ७४ मतदान केंद्र में मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वहीं तहसील कार्यालय बैकुंठपुर में २७ जून को सुबह ९ बजे से चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।


चार प्रत्याशी की किस्मत मत पेटी में बंद
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र कुड़ैली के उप चुनाव में चार प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। इसमें अजीत बड़ा ग्राम पंचायत सरईगहना-मुड़ीझरिया, राकृष्ण साहू ग्राम पंचायत भांड़ी (कांग्रेस समर्थित), रेवा यादव ग्राम पंचायत आमगांव (भाजपा समर्थित), शिवकुमार यादव ग्राम पंचायत कसरा शामिल हैं। मतदान और मतगणना के बाद सुरक्षित रख लिया जाएगा।


बुढ़ार में 3800 से अधिक मतदाता थे, सूची में सिर्फ 3491 का नाम मिला
एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के अनुसार कोरिया के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में 3800 से अधिक मतदाता का नाम सूची में शामिल था। लेकिन नए मतदाता सूची में सिर्फ 3491 नाम मिला है। विलोपित मतदाताओं का नाम संशोधन सहित अन्य कॉलम में भी कुछ नहीं लिखा गया है। इससे कार्यकर्ता और मतदाता काफी परेशान रहे।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग