
Abhivyakti App
बैकुंठपुर. Abhivyakti Women Safety App: छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की तत्काल सहायता पहुंचाने अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी ऐप बनाया गया है। इसे डाउनलोड कराने में कोरिया पुलिस (Koria Police) प्रदेश में पहले स्थान पर है। इस सूची में बिलासपुर पुलिस दूसरे व कबीरधाम पुलिस तीसरे नंबर पर है। सरगुजा जिले की बात करें तो यह 20वें पॉजिशन पर है। यहां मात्र 173 लोगों को ही यह ऐप डाउनलोड कराया गया है। जबकि प्रदेशभर में अव्वल कोरिया जिले के 871 लोगों को यह ऐप डाउनलोड कराया गया है। इस क्रम में राजधानी रायपुर पुलिस 7वें नंबर पर है। इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी ऐप (Abhivyakti-Women Safety app) को जनवरी 2022 में लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अनाचार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही, दहेज प्रताडऩा, अपहरण, बाल विवाह, मानव तस्करी, एसिड अटैक, लैंगिक व साइबर अपराध की शिकायत कर सकती हैं। वर्तमान में एसओएस प्रणाली डायल ११२ के संचालित हर जिले में लागू किया गया है।
ऐसे करें डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन
पुलिस के अनुसार अभिव्यक्ति ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिंग आईडी क्रिएट कर अपने निकट संबंधी का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर ऐसे होंगे, जिसे आप खतरे के समय सूचना देना चाहेंगे।
एसओएस पर क्लिक करते ही ऐप में फीड 2 मोबाइल नंबर व डायल ११२ को लोकेशन व मैसेज पहुंचेगा और तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। ऐप में एक पेज खुलेगा, जिसमें तीन प्रकार की सुविधाएं मिलेंगीं। इसमें एसओएस, कंप्लेन व स्टेटस शामिल है।
पुलिस महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाएगी
अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी ऐप व महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाया जा रहा है। मानस भवन में महिला दिवस पर जागरुकता सप्ताह की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का नाम 'अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की' रखा गया है। जागरुकता सप्ताह 9 मार्च सुबह 9 बजे मंगल भवन मनेंद्रगढ़, 10 मार्च दोपहर 12 बजे थाना केल्हारी, 11 मार्च सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन बैकुंठपुर रोड, 12 मार्च शाम 6 बजे लाहिड़ी कॉलेज, 13 मार्च शाम 5 बजे बाजारपारा बैकुंठपुर व 14 मार्च दोपहर 12 बजे एसइसीएल बैकुंठपुर में चलाया जाएगा।
टॉप पांच जिले में डाउनलोड व रैंकिंग
जिला डाउनलोड रैंकिंग
कोरिया 871 1
बिलासपुर 862 2
कबीरधाम 784 3
बस्तर 750 4
सूरजपुर 717 5
ऐसे काम करेगा ऐप
- आपातकालीन परिस्थितियों में एसओएस मेसेज का उपयोग करें।
-एसओएस पर क्लिक करते ही ऐप में पहले से फीड किए गए निकट संबंधि 2 मोबाइल नंबर एवं डायल 112 को लोकेशन सहित मैसेज भेजेगा।
- निकट संबंधी एवं डायल 112 को खतरे में होने की सूचना मिलेगी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।
-ऐप में कंप्लेन ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
-स्टेटस ऑप्शन पर जाकर कंप्लेन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं।
ऐप डाउनलोड कराने कराए जा रहे कार्यक्रम
अभिव्यक्ति-वुमन सेफ्टी एप व महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाई जा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से एप डाउनलोड कराया जाएगा।
मधुलिका सिंह, एएसपी कोरिया
Published on:
09 Mar 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
