
परिवहन सुविधा केंद्र: हर ब्लॉक सहित १२ केंद्र खोले जाएंगे, एजेंटों से छुटकारा मिलेगा
बैकुंठपुर। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने सहित परिवहन से संबंधित अन्य काम कराने जल्द एजेंटों से छुटकारा मिलेगा और जिला परिवहन कार्यालय आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कोरिया में १२ परिवहन केंद्र खोलने अनुमति मिली है।
परिवहन सुविधा केंद्र में लाइसेंस सहित वाहन से संबंधित कार्य करा पाएंगे। सुविधा केंद्र खुलने से वनांचल क्षेत्र जनकपुर-कोटाडोल के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीण अपने ब्लॉक में खुलने वाले सुविधा केंद्र से लाइसेंस सहित अन्य कार्य करा पाएंगे। अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। परिवहन केंद्र खुलने से खासकर एजेंट से छुटकारा मिल जाएगा। वर्तमान में लाइसेंस सहित परिवहन से संबंधित अन्य कार्य कराने एजेंट का सहारा लेना पड़ता है। क्योंकि ९० फीसदी लोग लाइसेंस बनवाने ऑनलाइन फार्म नहीं भर पाते हैं और मजबूर होकर एजेंट के पास जाते हैं। एजेंट भी मौके का फायदा उठाकर मोटी रकम वसूलते हैं। हालाकि केंद्र में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस ही बनाया जाएगा। सुविधा केंद्र में अन्य कार्यों का बाद में विस्तार किया जाएगा।
यहां केंद्र खोलने प्रस्तावित
बैकुंठपुर ०२
मनेंद्रगढ़ ०२
चिरमिरी ०२
सोनहत ०१
खडग़वां ०१
जनकपुर ०१
झगराखांड़-खोंगापानी ०१
नागपुर-केल्हारी ०१-०१
एक लाख सिक्यूरिटी मनी जमा सहित दो कमरे व कम्प्यूटर-प्रिंटर लगवाना होगा
जानकारी के अनुसार परिवहन सुविधा केंद्र खोलने कुछ कड़े नियम बनाए गए हैं। सुविधा केंद्र संचालक को एक लाख सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी। सुविधा केंद्र में दो कमरे वाली जगह, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर सहित अन्य संसाधन की जरूरत पड़ेगी। जिसे सुविधा केंद्र संचालक को स्वयं व्यवस्था करनी पड़ेगी। वही हर साल १० हजार रुपए सालाना शुल्क सहित अन्य नियम बनाए गए हैं। सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति मिल पाएगी। सुविधा केंद्र च्वाइस सेंटर की तर्ज पर संचालित होगी। आवेदकों से निर्धारित शुल्क लेकर लाइसेंस सहित अन्य कार्यों के लिए सुविधाएं देनी होगी।
आम जनता को सुविधाएं और बेरोजगारों को स्वरोजगार मिलेगा
जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तर पर परिवहन केंद्र खोलने से आम जनता को लाइसेंस सहित वाहन से संबंधित काम कराने में सहूलित होगी। वहीं शिक्षित बरोजगार युवकों को स्वरोजगार मिल पाएगा। शहरी व ग्रामीण अंचल के लोगों को जल्द लर्निंग लाइसेंस मिल पाएगा। हालाकि परिवहन सुविधा केंद्र खोलने के लिए नियम शर्तें कड़े बनाए गए हैं। जिनका पालन करने के बाद परिवहन केंद्र खोलने की अनुमति मिलेगी।
कोरिया में १२ परिवहन केंद्र खोलने की अनुमति मिली है। जिसे हर ब्लॉक में खोलना ही है। साथ बड़े शहर चिरमिरी, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ में दो-दो सहित अन्य कस्बे में जरूरत के हिसाब से केंद्र खोले जाएंगे।
अनिल भगत, जिला परिवहन अधिकारी कोरिया
Published on:
23 Apr 2022 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
