
छत्तीसगढ़ में 9 तारीख को 32वां जिला बनेगा, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अस्तित्व में आएगा,छत्तीसगढ़ में 9 तारीख को 32वां जिला बनेगा, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अस्तित्व में आएगा
बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में ९ सितंबर को उद्घाटन के बाद प्रस्तावित नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अस्तित्व में आएगा। फिलहाल सीएम कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन प्रशासनिक टीम तैयारी में जुटी है।
कोरिया की कुल आबादी लगभग 7 लाख है। विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ में ३२वें जिले के रूप में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अस्तित्व में आएगा। नवीन जिले में लगभग 3 लाख आबादी आएगी। वहीं 3 विकासखण्ड और सात तहसील शामिल होंगी। प्रशासनिक टीम तैयारी में जुटी है और मुख्यमंत्री बघेल के रोड शो को लेकर शहर का मुआयना कर रूट चार्ट बना रहे हैं। वहीं जिला बनने से शहरवासी प्रफुल्लित हैं और मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत और फूलों की वर्षा करने तैयार हैं।
40 साल का सपना दो दिन बाद साकार होगा:कमरो
मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़वासियों का लगभग 40 वर्ष पुराना जिले का सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों साकार होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे ही 9 सितंबर को मुख्यमंत्री नवीन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तारीख और दिन मुख्यमंत्री के नाम के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा कि इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने जा रही हैं और वह शुभ दिन करीब आ गया है। मनेंद्रगढ़वासियों का 4 दशक पुराना जिले का सपना मूर्त रूप लेगा। छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के पहले से करीब पिछले 40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की
मांग की जा रही थी। इसके लिए यहां के लोगों ने राष्ट्र स्तरीय ऐतिहासिक आंदोलन किया। कफ्र्यू, जेल भरो आंदोलन, 11 दिन के महाबंद, 11 माह तक चले आमरण-अनशन एवं 84 दिनों तक क्रमिक अनशन किया। मनेंद्रगढ़ के हर बच्चे, बूढ़े और जवानों के लिए यह उत्सव और उमंग का पर्व होगा। जिन्होंने जिले के लिए संघर्ष से लाठी खाईं, जेल गए और आंदोलन को जिंदा रखा। मनेंद्रगढ़वासियों की वर्षों पुरानी जिले की मांग केवल कांग्रेस की सरकार ही पूरा कर सकती थी और उसे पूरा कर यहां के लोगों की झोलियां खुशियों से भर दी है। उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा रखें, पृथक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एक समृद्ध जिला होगा। क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और अब यहां के निवासियों को पलायन के लिए कभी विवश नहीं होना पड़ेगा। नए जिले का उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री बघेलए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए नागरिक पलकें बिछाए बैठे हैं। चैनपुर स्थित कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रहा हैं। मुखिया की आमसभा के लिए मनेंद्रगढ़ हाई स्कूल में टेंट और मंच का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री 9 सितंबर को हैलीकॉप्टर से इमलीगोलाइ हैलीपेड में उतरेंगे। फिर चैनपुर स्थित कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय का उद्घाटन के बाद काफिला नगर प्रवेश करेगा। जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा फल, लड्डुओं और अनाज से तौलकर आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
सीएम के रोड-शो में यहां-यहां स्वागत
-नदीपार हनुमान मंदिर, पीडब्ल्यूडी तिराहा, सरस्वती शिशु मंदिर।
-न्यायालय के सामने, एसडीओपी कार्यालय के सामने, भगत सिंह चौक।
-गैस एजेंसी, जैन मंदिर, राम मंदिर के सामने, गांधी चौक।
-पुराना नपा कार्यालय के सामने, विवेकानंद चौक, साईं मंदिर चौक।
-हनुमान मंदिर के सामने, खेडिय़ा टॉकीज चौक, श्रीराम हॉस्पिटल, सर्कस ग्राउंड के सामने।
Published on:
06 Sept 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
