बैकुंठपुर। संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने बुधवार को बैकुंठपुर एसडीएम सहित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं के कामकाज, संधारित पंजी एवं रख-रखाव का बारीकी से जायजा लिया।
संभागायुक्त डॉ अलंग ने चालू एवं निराकृत प्रकरणों, राजस्व न्यायालयों के कामकाज का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो शाखाओं में पहुंचकर प्रभारी से उनके काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने डब्ल्यूबीएन वासिल बाकी नवीस शाखा को अपडेट रखने निर्देश दिए। साथ ही राजस्व प्रकरणों, नामांतरणए बंटवारा, अर्थदण्ड, दाण्डिक प्रकरण, पटवारी प्रतिवेदन, डायवर्सन, चालू एवं निराकृत प्रकरणों की और बेहतर कार्य करने दिशा निर्देश दिए।
नक्शा सुधार कार्य को हरहाल में तीन महीने में पूरा करें
संभागायुक्त डॉ अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में नक्शा सुधार के संबंध में विशेष अभियान शुरू करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक रणनीति बनाएं और नक्शा अपडेशन का कार्य अभियान के रूप में शुरू करें। आगामी तीन महीने में अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूरा करें। पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें। उन्होंने कलक्टर लंगेह से भी मॉनिटरिंग करने पर चर्चा की। इस दौरान कलक्टर विनय लंगेह, इस डिप्टी कमिश्नर नीलम टोप्पो, एसडीएम अंकिता सोम, अमित सिन्हा सहित राजस्व अफसर मौजूद थे।
फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निराकरण कर सहयोग करें
संभागायुक्त डॉ अलंग ने कहा कि आम जनता को बार-बार पेशी नहीं आना पड़े। प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें, जिससे उनकी मदद होगी। उन्होंने कहा कि एक सिस्टम तैयार करें। जिससे पक्षकार द्वारा प्रकरण मिलने और निराकृत होने तक पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर सकें। उन्होंने एसडीएम को धारा 170 ख के तहत प्रकरणों के शीघ्र निराकरण निर्देश दिए। उन्होंने बाऊंड ओवर की कार्यवाही कर थाने को भी सूचित करने कहा गया है। जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा।