
संयुक्त कार्रवाई: अवैध भ_ा से 110000 ईंट और 50 टै्रक्टर रेत जब्त
बैकुंठपुर।राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम सलका में अवैध ईंट निर्माण और रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान अवैध भ_ा से १.१० लाख ईंट जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड खडग़वां के ग्राम सलका में अवैध तरीके से ईंट निर्माण करने की शिकायत मिली थी। मामले में राजस्व एवं पुलिस की टीम पहुंची और जब्ती की कार्यवाही की है। एसडीएम खडग़वां ने बताया कि भूमि खसरा, जो राजस्व रिकार्ड में पूर्णिमा के नाम पर दर्ज है। लेकिन मनोज शर्मा द्वारा बलपूर्वक भूमिस्वामी को डरा-धमकाकर जबरिया इस भूमि पर अवैध तरीके से ईंट निर्माण कर रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर संयुक्त दल द्वारा जांच कर कार्यवाही की गई। वहीं 110000 अवैध र्ईट जब्त कर कार्यवाही करने कलक्टर एमसीबी को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध ईंट निर्माण के पास ही अवैध तरीके से 150 घन मीटर(50 ट्रैक्टर) रेत का भंडारण भी हुआ था। मामले में कार्यवाही कर रेत को जब्त किया गया है।
कोरिया-एमसीबी के चार ब्लॉक में नहीं हैं एक भी लाइसेंसी ईंट भ_े
जानकारी के अनुसार कोरिया और एमसीबी जिले के चार ब्लॉक खडग़वां, मनेंद्रगढ़, सोनहत, भरतपुर में एक भी लाइसेंसी ईंट भट्ठे नहीं हैं। लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण छह नगरीय निकाय सहित हर ग्राम पंचायत में अवैध तरीके से ईंट भट्ठे संचालित हैं। कार्रवाई नहीं होने से एसइसीएल, वन भूमि से कोयला चोरी कर ईंट भ_े चल रहे हैं।
सिर्फ बैकुंठपुर में लाइसेंसी ईंट भ_े
ग्राम तलवापारा ०१
ग्राम भांड़ी ०३
ग्राम खांड़ा ०१
ग्राम कुड़ैली ०१
ग्राम डबरीपारा ०१
Published on:
16 Mar 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
