19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

video आत्मानंद स्कूल भवन का जायजा, ईंट फोड़कर गुणवत्ता जांची, बच्चों की क्लास ली

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण.

Google source verification




बैकुंठपुर। कलक्टर विनय लंगेह ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालय पटना तथा शिवपुर-चरचा में निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदारों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली और ईंट फोड़कर गुणवत्ता जांची।
कलक्टर लंगेह ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। भवन की पेंटिंग गोबर पेंट से करें। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूर्ण कराएं। साथ ही क्लासरूम, लैब, प्रवेशद्वार का जायजा लिया। कलक्टर लंगेह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास बचरा पोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां बालिकाओं से रहने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेल सामग्रियों की उपलब्धता सहित आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आवासीय व्यवस्था, किचन का निरीक्षण कर सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पानी की समस्या संज्ञान में आने पर त्वरित निराकरण, परिसर में किचन गार्डन विकसित करने निर्देश दिए।

बालिकाओं को पढ़ाया पाठ, स्मार्ट क्लास शुरू करने दिए निर्देश
कलक्टर लंगेह छठवीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय कक्ष में पहुंचे और बच्चों से हड़प्पा सभ्यता से संबंधित सवाल पूछे। स्वयं उन्हें हड़प्पा सभ्यता की जानकारी दी। छात्रा प्रतिज्ञा ने शिक्षिका बनने की इच्छा जाहिर की तो कलक्टर ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए जल्द स्मार्ट क्लास शुरू करने निर्देश दिए।