बैकुंठपुर। ग्राम पंचायत केनापारा के सरपंच-पंच व ग्रामीणों ने सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज होकर रविवार को पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया है।
पंचायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पंचायत से सचिव को हटाना चाहते हैं। क्योंकि सचिव हमारे गांव के सरपंच व ग्रामीणों को परेशान करके रखी है। ग्रामीणों की समस्याएं जैसे राशनकार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, आबादी पट्टा, पेंशन प्रकरण सहित अन्य कार्यों को करने के नाम पर पैसा वसूलती हैं। पैसे नहीं देने पर काम नहीं करती हैं। सचिव पहले भी बिना अनुमति पंचायत के उपयोगी नलकूप की पाइप अपने घर ले गई हैं। मूलभूत योजना के माध्यम से मार्च से अक्टूबर २०२२ तक लाखों का गबन हुआ है। जिसकी जांच चल रही है। मामले में सचिव को हटाने की मांग को लेकर कई बार शिकायत सौंप चुके हैं। बावजूद आज तक किसी प्रकार की सुनवाई या कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में सरपंच, पंच व ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया है। जिसकी जानकारी कलक्टर, सीइओ, जनपद सीइओ को भेजी गई है। इस दौरान अशोक कुमार, सोनिया, परमेश्वरी राजोबाई, अरुण, धीर साय, बिजेंद्र लाल, संजय कुमार, कौशिल्या बाई, बसंत कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
जनदर्शन में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी
सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने २४ फरवरी को कलक्टर जनदर्शन में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसमें बताया गया था कि केनापारा में पदस्थ सचिव द्वारा ग्रामिणों के किसी भी कार्यों को करने के लिए मना कर दिया जाता है। और राशि की मांग की जाती है। ग्रामीणों एवं पंचों के प्रति सचिव का व्यवहार सही नहीं हैं। ग्रामिणों एवं पंचों सभी को आपस में लड़ाती रहती है। ग्राम सभा में ग्रामिणों, पंचों एवं मेरे द्वारा आय-व्यय की जानकारी मांगने पर पर बोलती हैं, कि सूचना का अधिकार लगा दो। कई बार सचिव को खाता दिखाने के लिए भी बोला गया, किन्तु खाता नहीं दिखाती हैं। खाता एवं कार्यवाही पंजी को ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में न रखकर अपने घर रखती हैं। पंचायत कार्यालय में रखे गए हैंडपंप की उपयोगी पाइप लगभग 15-16 नग को बिना किसी की अनुमति अपने निजी घर ले गई हैं।बपूर्व में कई बार सचिव को ग्राम पंचायत केनापारा से हटाने कलक्टर, जनपद-जिला पंचायत को आवेदन प्रस्तुत किया गया है। किन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।