18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

Video पटवारियों की हड़ताल, राजस्व संबंधित कामकाज प्रभावित

-कोरिया के पटवारी प्रेमाबाग मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

Google source verification



बैकुंठपुर। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले कोरिया के पटवारी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार को चौथे दिन प्रेमाबाग मंदिर परिसर में धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। हड़ताल के कारण जमीन का सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण सहित अन्य कार्यों के लिए किसान परेशान हैं। नए शिक्षण सत्र के लिए पालक अपने बच्चों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन पटवारियों की हड़ताल के कारण काम नहीं हो रहा है। पटवारी संघ का कहना है कि आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। जिसमें वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 2800 रुपए करने, राजस्व निरीक्षक के कुल पदों का 50 फीसदी वरिष्ठता एवं 50 फीसदी विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नत किया जाए। वहीं संसाधन एवं नेट भत्ता, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के के प्रभार के लिए मानदेय में बढ़ोतरी, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किया जाए। संघ का कहना है कि पटवारी को मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करें और बिना विभागीय जांच के बिना थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जाए।