19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

सीतामढ़ी-हरचौका: राम वन गमन परिपथ में 3.50 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण हुआ

सीतामढ़ी मंदिर परिसर में रामायण महोत्सव.....

Google source verification

बैकुंठपुर/जनकपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में एमसीबी के वनांचल ब्लॉक स्थित सीतामढ़ी हरचौका में मंगलवार को राम वनगमन परिपथ प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ। इस दौरान रामायण महोत्सव में प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष मंडलियों ने रामायण पाठ की प्रस्तुति दी। साथ ही अंचल के लोकप्रिय गायक सुनील मानिकपुरी ने राम भजन, बॉलीवुड गायिका तृप्ति साकिया ने मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुत दी। मुख्यअतिथि सीएम बघेल ने विधि-विधान से सीमागढ़ी मंदिर में पूजा पाठ कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामनाएं की। उसके बाद राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सीतामढ़ी हरचौका राम वन गमन पयर्टन मार्ग का प्रवेश द्वार है। प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण मध्यप्रदेश से होकर सीतामढ़ी से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किए थे। उसके बाद सूरजपुर-रामगढ़ व जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण से होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हुए थे। ग्राम हरचौका में मवई नदी के किनारे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सीतामढ़ी स्थित है। सीतामढ़ी में आकर्षक कलाकृति और पहुंचमार्ग सहित अन्य संसाधन व सुविधाएं विकसित कर पर्यटन स्थल के रूप में संवारा गया है। राज्य सरकार ने श्रीराम वन गमन मार्ग के लिए छत्तीसगढ़ के उत्तर से दक्षिण तक कुल २२६० किलोमीटर में १० पर्यटन स्थल(पड़ाव) का चिन्हांकन कर पर्यटन के रूप में विकसित किया है। जिसमें हरचौका-सीतामढ़ी, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रखुरी, सिहावा, राजिम, जगदलपुर, सुकमा-कोंटा शामिल हैं।

ये कार्य कराए गए हैं परिपथ प्रवेश द्वार में

राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत एमसीबी के सीतामढ़ी-हरचौका में करीब ३.५० करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। जिसमें भगवान श्रीराम की प्रतिमा, राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट, कॉटेज निर्माण, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओवरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉप, सीतामढ़ी-हरचौका का विकास, साइनेजेस, गार्ड रूम का निर्माण शामिल है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विस अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, मंत्री अमरजीत भगत, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक डॉ विनय जायसवाल, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, हरचौका सरपंच पूनम सिंह, सीतामढ़ी हरचौका मन्दिर समिति अध्यक्ष लाल सिंह मरावी सहित अन्य मौजूद थे।