6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: विधायक सिंहदेव के पति ने फेसबुक पर लिखा- राजनीति छोड़ इस्तीफा दे दें, संसदीय सचिव के साथ आप मेरी धर्मपत्नी भी…

Breaking News: बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के पति ने कोलकाता से फेसबुक (Facebook) पर की अपील, विधायक के पीए से भी की गुजारिश, लिखा- एक आखिरी बार साथ दें...

2 min read
Google source verification
Political news

FB post from Amitavo Kr Ghosh

बैकुंठपुर. Breaking News: कोरिया जिले की राजनीति में नया भूचाल सामने आया है। इसकी वजह बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के पति अमितावो कुमार घोष द्वारा कोलकाता से आज सुबह करीब 7 बजे किया गया फेसबुक पोस्ट है। इसमें उन्होंने अपनी धर्मपत्नी व विधायक से अपील की है कि वे सक्रिय राजनीति छोड़ दें, इस्तीफा दे दें। विधायक के पति द्वारा किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।


फेसबुक में ये लिखा-
बैकुंठपुर विधायक के पति अमितावो कुमार घोष ने फेसबुक पोस्ट में ‘मुझे भी कुछ कहना है..’ की हेडिंग के साथ लिखा है कि ‘ श्रीमती अंबिका सिंहदेव, बैकुंठपुर (कोरिया) की विधायक व छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव होने के साथ-साथ मेरी धर्मपत्नी भी हैं, पिछले 26 साल से (1996-2023).’


हम एक-दूसरे को 51 साल से जानते हैं (1972-2023).
हमारे दो बेटे आर्यमान जय घोष व अनिरुद्ध घोष भी है- 20 और 18 साल के।
उन्होंने आगे लिखा है कि आज मैं मेरी धर्मपत्नी व हमारे बच्चों की मां से अनुरोध करता हूं कि वो सक्रिय राजनीति छोड़ दें/ इस्तीफा दे दें।

मैं उनके दोनों पीए भूपेंद्र सिंह और विधायक विनय जायसवाल जी से भी अनुरोध करूंगा कि आप दोनों इस काम में उनकी सहायता करें।
आगे उन्होंने लिखा है कि ‘पिछले 5 बरस से आप ही दोनों मेरी पत्नी के हर काम मे ंसाए की तरह साथ दिए हैं, एक आखिरी बार दे दीजिए। हम और हमारे परिवार की ओर से आप दोनों के हमेशा आभारी रहेंगे।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट
कोलकाता से अमितावो कुमार घोष द्वारा फेसबुक पर 1 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे लिखा गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोरिया की राजनीति के जानकार व दूसरी पार्टियों के लोग इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।