10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, फिर घसीटते हुए ले गई 50 मीटर दूर खेत में, मौत

Car accident: काम से घर लौटने के दौरान हुआ हादसे का शिकार, टक्कर मारने के बाद खेत में उतरी कार फिर भी स्पीड नहीं हुआ कम, दूसरे खेत में जाने के बाद रुकी, कार छोडक़र भाग निकला मालिक

2 min read
Google source verification
Car accident

Car collided bike rider young man

बैकुंठपुर/बरबसपुर. Car accident: नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर शुक्रवार रात एक हाइस्पीड कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह बाइक सहित युवक को घसीटते हुए घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर एक खेत से होते हुए दूसरे खेत में ले गई। यहां युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपनी कार को पानी से भरे खेत में छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


कोरिया जिले के चरचा निवासी 22 वर्षीय रामप्रवेश शुक्रवार को बैकुंठपुर स्थित एक दुकान में काम करने गया था। दुकान बंद होने के बाद बाइक पर सवार होकर एनएच-43 से होते हुए वह घर लौट रहा था।

इसी बीच रात करीब 9 बजे खरवत चौक और सरडी तिराहा के बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही जायलो कार क्रमांक सीजी 16 बी- 3934 के चालक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार बाइक सहित युवक को घसीटते हुए एक खेत को पार कर दूसरी खेत में करीब 50 मीटर दूर तक ले गई। यहां खेत में कीचड़ होने के कारण फंस गई। यह देख चालक कार वहीं छोडक़र फरार हो गया। इधर कार से टक्कर के बाद घसीटे जाने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Video: सीएम ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल उद्घाटन, भावुक हुए डिप्टी सीएम


पुलिस ने दर्ज किया अपराध
हादसे की सूचना मिलते ही चरचा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शनिवार को पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने कार मालिक एमसीबी जिले के ग्राम सेमरा, नागपुर निवासी लाला पाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार जब्त कर ली है।