
सोनहत. CG big incident: मां के साथ खाट पर सोने के दौरान ढाई वर्षीय बालिका को जहरीले सांप ने डस लिया। बालिका ने मां को किसी चीज के काटने की बात बताई तो उसने इधर-उधर देखा। इस दौरान चीटी रेंगती दिखाई तो उसने ही काटा होगा, यह सोचकर वह सो गई। इधर बेटी जब बेहोश हो गई तो ढूंढने पर रसोईघर में सांप (CG snake bite) मिला। जिसे बर्तन से ढंककर बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटी की मौत से मां सदमे में है।
कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में बारिश के शुरू होते ही जहरीले सांपों का खतरा बढऩे लगा है। सोमवार की रात एक जहरीले सांप के डसने से ग्राम सिंघोर निवासी देवशरण की ढाई साल बच्ची आरुही की मौत हो गई। बच्ची अपने मां के साथ खाट पर सोई थी।
उसी दौरान रात 3 बजे हाथ में कुछ काटने का अहसास हुआ तो बच्ची ने अपनी मां को जानकारी दी। उसकी मां ने इधर-उधर बिस्तर पर देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। खाट के बगल में दीवार में एक चीटी रेंगती दिखी। यह देख उसकी मां को लगा कि चींटी ने काटा होगा, सोचकर सो गई।
जब बच्ची बेहोश होने लगी तो किसी जहरीले जीव के काटने की परिजनों को आशंका हुई। फिर परिजनों ने जब खोजबीन शुरु की तो घर की रसोई में सांप को देखा और उसे बर्तन से ढक दिया गया।
इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे घर से 40 किमी दूर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
02 Jul 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
