7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG big incident: मासूम बेटी बोली- हाथ में कुछ काट लिया है, फिर हो गई बेहोश, मां जब किचन में गई तो नजारा देख उड़ गए होश, मौत

CG big incident: मां के साथ खाट पर सोई थी मासूम बेटी, किसी चीज के काटने का अहसास होने पर मां को जगाया, मां ने इधर-उधर देखा तो चीटी आई नजर, यह देख वह सो गई कि चींटी ने ही काटा होगा, अस्पताल ले जाते तक हो चुकी थी देर

2 min read
Google source verification
CG big incident

सोनहत. CG big incident: मां के साथ खाट पर सोने के दौरान ढाई वर्षीय बालिका को जहरीले सांप ने डस लिया। बालिका ने मां को किसी चीज के काटने की बात बताई तो उसने इधर-उधर देखा। इस दौरान चीटी रेंगती दिखाई तो उसने ही काटा होगा, यह सोचकर वह सो गई। इधर बेटी जब बेहोश हो गई तो ढूंढने पर रसोईघर में सांप (CG snake bite) मिला। जिसे बर्तन से ढंककर बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटी की मौत से मां सदमे में है।


कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में बारिश के शुरू होते ही जहरीले सांपों का खतरा बढऩे लगा है। सोमवार की रात एक जहरीले सांप के डसने से ग्राम सिंघोर निवासी देवशरण की ढाई साल बच्ची आरुही की मौत हो गई। बच्ची अपने मां के साथ खाट पर सोई थी।

उसी दौरान रात 3 बजे हाथ में कुछ काटने का अहसास हुआ तो बच्ची ने अपनी मां को जानकारी दी। उसकी मां ने इधर-उधर बिस्तर पर देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। खाट के बगल में दीवार में एक चीटी रेंगती दिखी। यह देख उसकी मां को लगा कि चींटी ने काटा होगा, सोचकर सो गई।

यह भी पढ़ें: Video: शादी समारोह से लौटे परिवार को सांप ने डसा, मां-बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर

जब बेहोशी छाने लगी तो सांप डसने की हुई आशंका

जब बच्ची बेहोश होने लगी तो किसी जहरीले जीव के काटने की परिजनों को आशंका हुई। फिर परिजनों ने जब खोजबीन शुरु की तो घर की रसोई में सांप को देखा और उसे बर्तन से ढक दिया गया।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे घर से 40 किमी दूर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।