29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : स्क्रूटनी के बाद चुनावी मैदान में हैं 8 उम्मीदवार, आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

CG Election 2023 : बैकुण्ठपुर एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होगा।

3 min read
Google source verification
आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

आज नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर

बैकुंठपुर। cg election 2023 : बैकुण्ठपुर एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होगा। बैकुंठपुर सीट पर स्क्रूटनी के बाद महिला सहित आठ उम्मीदवार अभी चुनावी मैदान में हैं। 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रकाशित होगी। हालांकि बैकुंठपुर सीट से चुनाव लड़ने 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा था। लेकिन आठ प्रत्याशियों के ही नामांकन फॉर्म स्क्रूटनी में सही पाए गए हैं।

बैकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-03 में 228 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 84 हजार 47 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 29 एवं तृतीय मतदाताओं की संख्या 5 है। कुल 1 लाख 68 हजार 81 मतदाता है। वहीं भरतपुर-सोनहत (आंशिक) के 78 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 159, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 215 तथा तृतीय मतदाताओं की संख्या मात्र एक है।

जिले के कुल 306 मतदान केन्द्रों में 2 लाख 4 हजार 456 मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6 हजार 493 हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2 हजार 90 और 80 वर्ष ये उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 231 है। बैकुण्ठपुर विधानसभा में 100 वर्ष से अधिक के मतदाता भी हैं, जो 17 नवम्बर को मतदान में भागीदार बनेंगे।

इतने अधिकारी-कर्मचारी और वाहनजिला निर्वाचन आयोग ने वाहनों की व्यवस्था भी कर ली है। इसमें 30 नग बोलेरो, 23 बस, 54 मिनी बस, 20 पिकअप, 7 ट्रैक्टर तथा 5 ट्रक के माध्यम से चुनाव कार्य को सम्पन्न करने के लिए 50 रूट्स, 120 वाहन और 24 सेक्टर ऑफिसर को लगाया गया है। निर्वाचन कार्य में लगभग एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है।

मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 23, बीएलओ 228 तथा बीएलओ सुपरवाइजर 30 लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, इसमें 24 घंटे स्टाफ तैनात हैं। 1950 अथवा 07836-232555 डायल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी व शिकायत कर सकते हैं। अब तक 27 शिकायतें मिली है। जिसमें 23 शिकायतों को दूर किया गया है और 4 विचाराधीन है।


यहां सबसे कम मतदातासंभवत: प्रदेश में किसी मतदान केन्द्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या कोरिया जिले में है। मतदान केन्द्र शेराडांड़ में 3 पुरूष मतदाता तथा 2 महिला मतदाता और कांटो में 7 पुरूष तथा 5 महिला मतदाता हैं,। वहीं रवला मतदान केन्द्र के अंतर्गत 14 पुरूष मतदाता तथा 9 महिला मतदाता ही मतदान करेंगे। साथ ही जिले में 178 लाइसेंसशुदा शस्त्र हैं। इसमें से 145 जमा हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर 73 अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

पर्यवेक्षक ने लिया विस क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 सामान्य पर्यवेक्षक नारायण चंद्र सरकार ने मतदान केंद्र खरवत, पटना, रनई बासनपारा व कुड़ेली जाकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम खरवत के मतदान केन्द्र क्रमांक 15-16, पटना में मतदान केन्द्र क्रमांक 55 ग्राम पंचायत भवन, शायकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के मतदान केन्द्र क्रमांक 77-78, प्राथमिक शाला बरपारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 90 व प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला कुडेली मतदान केन्द्र क्रमांक 91, 92 का निरीक्षण किया।

मामले में अधिकारियों को तत्काल मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा दिव्यांग, 80 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर, पानी, बिजली आदि सुविधाएं जरूरी है। साथ ही बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने व कराने प्रेरित भी किया।

इतने हैं मतदान केन्द्र

बैकुण्ठपुर नगरीय-निकाय में 13, बैकुण्ठपुर ग्रामीण में 84, चरचा नगरीय-निकाय में 15, पटना में 73, बचरा पोंड़ी में 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 10 संगवारी मतदान का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा, एक-एक दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। साथ ही 5 मॉडल मतदान केन्द्र के अलावा 150 वेबकास्टिंग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है।

Story Loader