15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: गोंगपा को स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम की सुरक्षा पर भरोसा नहीं, टेंट लगा पहरे में बैठे कार्यकर्ता

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत का मामला, 24 घंटे शिफ्ट बदल-बदलकर टेंट में बैठ रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification
CG Election 2023

Gongapa workers guard under the tent

बैकुंठपुर. CG Election 2023: एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़-चैनपुर में सील ईवीएम की सुरक्षा पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं को भरोसा नहीं है। ऐसे में गोंगपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर २४ घंटे पहरा दे रहे हैं। कार्यकर्ता बारी-बारी से अलग-अलग शिफ्ट में टेंट में बैठकर निगरानी कर रहे हैं।


एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। कलेक्टोरेट के समीप (सीजीएसडब्ल्यूसी) छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम के गोदाम को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद सुरक्षा जवानों की स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाई गई है।

वोटिंग के बाद ईवीएम को प्रेक्षक ललित मोहन रयाल, कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा, रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील किया गया है। सीलिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। सुरक्षा जवानों की 3 शिफ्ट में स्ट्रांग रूम की निगरानी में रखा गया है।

इधर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दो दिन पत्र ज्ञापन सौंपा था। इसमें कुछ बिंदुओं पर तुरंत कार्य कराने की मांग रखी थी। साथ ही स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर गोंगपा कार्यकर्ता अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे पहरा देने लग गए हैं।

यह भी पढ़ें: बस-कार में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत, माता-पिता व बहन गंभीर, छठ पूजा के बाद बिहार से रायपुर लौट रहा था परिवार


2018 चुनाव के बाद अब 2023 में भी स्ट्रांग रूम की रखवाली
वर्ष 2018 में विधानसभा वोटिंग के बाद ईवीएम रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में सील कर अलग-अलग शिफ्ट में 24घंटे केंद्रीय सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगी थी। मामले में भरतपुर सोनहत विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो (मौजूदा विधायक) व कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर 24 घंटे पहरा देते थे।

करीब दो सप्ताह तक कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के सामने डटे थे। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव-2023 में वोटिंग के बाद गोंगपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है। इसलिए कार्यकर्ता मनेंद्रगढ़ स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर पहरे दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एनएच पर 2 सडक़ हादसे में बाइक सवार भाई-बहन समेत 5 लोगों की मौत, शराब के नशे में था कार चालक


3 दिसंबर को खुलेगा इवीएम का लॉक
एमसीबी जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले 18 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में लॉक है, जिसे 3 दिसंबर को मतगणना के दिन खोला जाएगा। विधानसभा क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत से कांग्रेस से गुलाब कमरो (मौजूदा विधायक), भाजपा से रेणुका सिंह (केंद्रीय राज्यमंत्री),

जकांछ से सुखमंती सिंह, समाजवादी पार्टी की फूलमती, गण सुरक्षा पार्टी के लल्ला बैगा, गोंगपा से श्याम सिंह मरकाम, छत्तीसगढिय़ा पार्टी से संतोषी, निर्दलीय प्रत्याशी शिमला चेरवा व शुभशरण सिंह चुनाव मैदान में हैं।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग