10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी मैदान में 26 उम्मीदवार

CG Election News: कोरिया के विधानसभा बैकुंठपुर निर्वाचन में नामांकन पत्र जमा करने के बाद किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी मैदान में 26 उम्मीदवार

CG Election 2023: नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी मैदान में 26 उम्मीदवार

बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़। CG Election News: कोरिया के विधानसभा बैकुंठपुर निर्वाचन में नामांकन पत्र जमा करने के बाद किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। चुनाव चिन्ह आवंटन कर बाद 8 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ सीट पर २ निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया, अब यहां से ९ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सोनहत सीट से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं मिला। यहां भी 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के चलते विमानों की उड़ान में 3 फीसदी का इजाफा

जानकारी के अनुसार नाम वापसी की तिथि 2 नवम्बर को निर्धारित थी। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद बैकुंठपुर सीट से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी से भैयालाल राजवाड़े, कांग्रेस से अम्बिका सिंहदेव, आम आदमी पार्टी से डॉ. आकाश कुमार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से दुर्गेश साहू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मेजर प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी से सोमार साय लोहार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संजय सिंह कमरो हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बृजमोहन साहू अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं।

राजनैतिक दलों में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र राज्यस्तरीय मान्यता दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) है और अन्य गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दल है। प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी को कमल , कांग्रेस को हाथ,आम आदमी पार्टी को झाड़ू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, समाजवादी को साइकिल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी को एयर कंडीशनर चिन्ह मिला है। विधानसभा निर्वाचन में महज 14 दिन बचे हैं।

भरतपुर-सोनहत विधानसभा की ये है स्थिति

भरतपुर-सोनहत से भी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया। इससे सभी 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे। इनमें कांग्रेस से वर्तमान विधायक गुलाब कमरो, भाजपा से रेणुका सिंह, जनता कांग्रेस की सुखमंती सिंह, समाजवादी पार्टी की फूलमती गोंड़, गण सुरक्षा पार्टी के लल्ला बैगा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम, छत्तीसगढिय़ा पार्टी की संतोषी, निर्दलीय उम्मीदवार शिमला चेरवा, शुभशरण सिंह भी अपने भाग्य आजमायेंगे।

यह भी पढ़ें: CG विधानसभा चुनाव 2023: चुनावी समर से 2 योद्धा ने छोड़ा मैदान, अब 3 विस में 46 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

मनेंद्रगढ़ सीट पर इनके बीच मुकाबला

मनेंद्रगढ़ विधानसभा से 2 निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. एलएस उदय सिंह एवं मनराज मौर्य ने अपने नाम वापस ले लिए। इससे अब चुनाव मैदान में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से 9 प्रत्याशी अपने अपने भाग्य को आजमायेंगे। इनमें कांग्रेस के रमेश सिंह, भाजपा से श्याम बिहारी जायसवाल, जनता कांग्रेस के आदित्य राज डेविड, छत्तीसगढिय़ा पार्टी से अयोध्या प्रसाद, गण सुरक्षा पार्टी से अरूणा पैंकरा, डेमोक्रेटिक पार्टी से ओम प्रकाश अहिरवार, भारतीय शक्ति चेतना से महेश प्रसाद, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से शेख इस्माइल अपने भाग्य को आजमायेंगे।