
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ का पहला खुला कॉमर्स लैब बना है। जिसमें स्टूडेंट्स को वित्तीय साक्षरता, उद्यमशीलता के गुर सहित शेयर मार्केट व निवेश-ट्रेडिंग की प्रैक्टिकल कराया जाएगा। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ का पहला कॉमर्स लैब है।
उद्यमशीलता सहित वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों की व्यावहारिक व प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। इससे बच्चों को संबंधित तथ्यों व विषयों को समझने में आसानी होगी। स्टूडेंट्स को क्रिप्टो वॉलेट, बिटक्वाइन, बैंकिंग, शेयर मार्केट, निवेश, ट्रेडिंग, शॉप आर्ट, नीलामी, भुगतान सेवाएं आदि की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पीजी कॉलेज की इस पहल को महत्वपूर्ण बताया है। साथ ही आशा व्यक्त कर कहा कि यह वाणिज्य लैब विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन में सहायक सिद्ध होगा।
सामान्यत: लैब शब्द सुनते ही दिमाग में साइंस लैब की छवि बनती है। कॉमर्स का लैब होना अपने में अत्यंत सराहनीय है। समय के साथ शिक्षा का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके अनुसार माइंडसेट (अवधारणा) में बदलाव लाने की जरूरत है। वाणिज्य लैब जैसे प्रयास इस दिशा में अनुकरणीय हैं। लैब को तैयार करने में शिक्षक-स्टूडेंट व कॉलेज स्टाफ का योगदान है।
Updated on:
12 Nov 2022 10:58 am
Published on:
11 Nov 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
