
कलेक्टर की सख्ती: दो तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस, पटवारी निलंबित
CG NEWS: कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह ने राजस्व कामकाज में लापरवाही बरतने वाले दो तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। वहीं जमीन की फर्द सूची(भूमि बंटवारा से पहले मौका निरीक्षण कर अस्थायी सूची) प्रस्तुत नहीं करने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
कलक्टर लंगेह की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों, अविवादित व विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन के प्रकरणों की समीक्षा कर जानकारी ली। मामले में तहसील बैकुंठपुर और पटना में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर तहसीलदार मनहरन सिंह और प्रभारी तहसीलदार पटना समीर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार बैकुंठपुर की आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर भी रोक लगाई गई है। नोटिस में कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रकरणों के निराकरण और सौंपे गए कार्यों में प्रगति लाने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है।
पटवारी निलंबित, होगी विभागीय जांच
कलक्टर लंगेह के आदेश पर जनचौपाल में आवेदक श्याम बिहारी की ओर से प्रस्तुति आवेदन के आधार पर पटना व कटोरा के पटवारी दिवाकर सिंह को निलंबित कर दिया है। न्यायालय नायब तहसीलदार पटना के फर्द आदेश के बाद भी भूमि का फर्द सूची तैयार कर प्रस्तुत नहीं करने ओर लापरवाही की शिकायत मिली थी। उन्होंने एसडीएम को पटवारी को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने निर्देश दिए हैं। मामले में एसडीएम बैकुंठपुर अंकिता सोम ने पटवारी को निलंबित कर पटना तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया है। पटना तहसील से 22 जून 2022 को प्रकरण क्रमांक 202204010600126/ अ-27/ 2020-21 में फर्द प्रस्तुत करने ज्ञापन जारी हुआ था। बावजूद लापरवाह पटवारी ने आठ महीने में फर्द प्रस्तुत नहीं किया।
Published on:
02 Mar 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
