11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2024: कलेक्टर पहुंचीं मार्केट, कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदकर आम जनता को किया प्रोत्साहित, जारी किया ये आदेश

Diwali 2024: खरीदी के दौरान उन्होंने आम जनता से कहा कि कुम्हारों से मिट्टी के दिए खरीदकर उनके स्थानीय उत्पाद को करें प्रोत्साहित

2 min read
Google source verification
Diwali 2024

Collector buying diyas from potter

बैकुंठपुर। Diwali 2024: कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी बाजार में सडक़ किनारे मिट्टी के दीये बेचने वालों के पास खरीदी करने पहुंची। इस दौरान आम जनता को मिट्टी के दीये (Diwali 2024) का उपयोग करने और कुम्हारों को प्रोत्साहित करने की बात कही। कलेक्टर ने आदेश निकालकर आम जनता व अधिकारी-कर्मचारियों से मिट्टी के दिये खरीदकर कुम्हारों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कुम्हारों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूलने की भी बात कही।

कलेक्टर त्रिपाठी दीपावली (Diwali 2024) से पहले स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने और कारीगरों के श्रम को सम्मानित करने बैकुंठपुर में निकली। इस दौरान सडक़ किनारे लगे बाजार से मिट्टी के दीये की खरीदी की। उनके साथ नपाध्यक्ष नविता शिवहरे, सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अंकिता सोम सहित अन्य नागरिक और अधिकारियों ने भी खरीदी की।

दीये बेचने वाले कुम्हारों से बातचीत कर उनके कार्य की सराहना की। कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि दीपावली के इस पर्व पर स्थानीय कारीगरों के बनाए गए मिट्टी के दीये ही खरीदें।

इन कारीगरों की मेहनत और हुनर के सम्मान के साथ यह प्रयास उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश भी लाएगा। उन्होंने स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित किया और दीपावली (Diwali 2024) पर स्थानीय उत्पादों का समर्थन करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें:Dhanteras market: धनतेरस पर जमकर हुई धन वर्षा, बाजार में रही रौनक, व्यापारियों के चेहरे पर खिली मुस्कान, करोड़ों का कारोबार

Diwali 2024: आदेश भी निकाला, लिखा- मिट्टी के दीये को प्रोत्साहित करें

कलेक्टर त्रिपाठी ने दीपावली (Diwali 2024) में मिट्टी के दीये बिक्री करने शहर आने वाले कुम्हारों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए गए हैं।

नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में कुम्हारों से किसी प्रकार का टैक्स वसूली नहीं करें। साथ ही आम जनता को मिट्टी के दीये का उपयोग करने प्रोत्साहित करें।