17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे को सांप ने डसा तो माँ – बाप ने कर दी ये गलती, इस लापरवाही को जान आप भी रह जाएंगे हैरान

* बेटे के साथ हुआ हादसा (snake bites piercings tongue) घबराये परिजन करने लगे व्यवस्था में इलाज, झाडफ़ूंक से हुई बेटे कि मौत

2 min read
Google source verification
snake

बेटे को सांप ने डसा तो माँ - बाप ने कर दी ये गलती, इस लापरवाही को जान आप भी रह जाएंगे हैरान

कोरिया। आज भी कई स्वास्थ्य सेवा (health scheme) ग्रामीण अंचल तक पहुंच नहीं पाई है। सरकार अथक प्रयास कर सभी सुविधा मुहैया कराणे के लिए कार्य कर रही है। हाल ही की एक घटना ने एक गांव केर पुरे परिवार को झगझोर के रख दिया है। रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करमडीहा में सर्पदंश पीड़ित एक किशोर की झाडफ़ूंक के चक्कर में जान चली गई।

सांप के डसने के बाद परिजन अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने की जगह झाडफ़ूंक कराने में लग गए और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम करमडीहा निवासी सुखसंपत पटेल का 15 वर्षीय पुत्र देवगन पटेल घर के बाड़ी के करीब पेड़ से आम तोड़ रहा था और बाड़ी में गिरे हुए आम उठा रहा था।

इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया जिससे उसकी हालत खराब होने ( precautions while snake bites) लगी, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्ताला हुए और तत्काल सांप का जहर उतारने हेतु ग्रामीणों की सलाह पर हॉस्पिटल न जाकर ग्राम केनवारी मंगरहर निवासी एक ओझा के पास ले गए।

यहां झाडफ़ूंक के दौरान एक बार किशोर को होश आया, लेकिन फिर तबियत बिगड़ गई। यह देख परिजन उसे एक और जगह झाडफूंक कराने ग्राम स्याही ले गए, लेकिन यहां ओझा ने जांच कर किशोर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन ने रघुनाथनगर थाने में मामले की सूचना दी। मामले में पुलिस ने किशोर के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। अगर परिजन किशोर का झाड़ फूंक (Flutter) कराने की जगह उसे अस्पताल (Hospital) ले गए होते तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी।