
डॉक्टर के इलाज ने छीनी जिंदगी.. टाइफाइड बताकर युवती का ऐसे किया इलाज, मौत
कोरिया। Doctor's treatment Killed Girl : स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा हालत गंभीर स्थिति में रेफर के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छुट्टी के बाद दूसरे दिन रविवार को युवती की मौत हो गई।
नागपुर बरबसपुर क्षेत्र के आसपास गावों में वायरल फीवर का सीजन चल रहा है। ग्राम पंचायत महराजपुर के आश्रित ग्राम दर्रीटोला के वार्ड पंच 7 नंबर अकास कुमार की बहन ममता(22) की मौत हो गई है। बताया जाता है कि पिछले 5-6 दिन से ममता को बुखार था। जिसका स्थानीय क्लीनिक में इलाज चल रहा था। खून जांच करवाने पर टाइफाइड होना बताया गया था।
इस दौरान तीन दिन तक इलाज करवाया गया। लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर युवती को बैकुंठपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज करने के एक दिन बाद छुट्टी कर दी। वहीं अगले दिन रविवार को सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। जिससे युवती को बैकुंठपुर लेकर जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवती को सिकलिंग बीमारी भी थी। लेेकिन शरीर में आठ प्रतिशत खून रिपोर्ट में बताया गया था।
Published on:
11 Sept 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
