25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर के इलाज ने छीनी जिंदगी.. टाइफाइड बताकर युवती का ऐसे किया इलाज, मौत

Doctor's treatment Killed Girl : स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा हालत गंभीर स्थिति में रेफर के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
डॉक्टर के इलाज ने छीनी जिंदगी..  टाइफाइड बताकर युवती का ऐसे किया इलाज, मौत

डॉक्टर के इलाज ने छीनी जिंदगी.. टाइफाइड बताकर युवती का ऐसे किया इलाज, मौत

कोरिया। Doctor's treatment Killed Girl : स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा हालत गंभीर स्थिति में रेफर के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छुट्टी के बाद दूसरे दिन रविवार को युवती की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : साइबर ठगी का बड़ा रैकेट, डेटिंग ऐप में मिले विदेशी दोस्त ने दिया झांसा, महिला से लुटे सवा लाख रुपए

नागपुर बरबसपुर क्षेत्र के आसपास गावों में वायरल फीवर का सीजन चल रहा है। ग्राम पंचायत महराजपुर के आश्रित ग्राम दर्रीटोला के वार्ड पंच 7 नंबर अकास कुमार की बहन ममता(22) की मौत हो गई है। बताया जाता है कि पिछले 5-6 दिन से ममता को बुखार था। जिसका स्थानीय क्लीनिक में इलाज चल रहा था। खून जांच करवाने पर टाइफाइड होना बताया गया था।

यह भी पढ़ें : CM बघेल ने दिया निर्देश.. 7 दिन के अंदर तात्यापारा-शारदा चौक के लिए मंजूरी देगा वित्त विभाग

इस दौरान तीन दिन तक इलाज करवाया गया। लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर युवती को बैकुंठपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज करने के एक दिन बाद छुट्टी कर दी। वहीं अगले दिन रविवार को सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। जिससे युवती को बैकुंठपुर लेकर जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवती को सिकलिंग बीमारी भी थी। लेेकिन शरीर में आठ प्रतिशत खून रिपोर्ट में बताया गया था।