31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drink and drive: शराबी कार चालक ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक को घसीटकर ले गया 50 मीटर, फिर 5 खड़ी बाइक को किया क्षतिग्रस्त

Car accident: कोरिया जिले के नागपुर चौक के पास शराब के नशे में धुत कार चालक ने 7 बाइक को लिया चपेट में, बाइक सवार 2 युवकों को आईं गंभीर चोटें, कार चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध

2 min read
Google source verification
Car accident in Koria

Accidental car on the spot

बरबसपुर. Car accident: शराब के नशे में धुत कार चालक ने नागपुर चौक पर शुक्रवार की रात 8 बजे 2 बाइक सवार युवकों और सडक़ किनारे खड़ी 5 बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद एक युवक बाइक समेत कार के बोनट में फंस गया, इस दौरान कार चालक उसे करीब 50 मीटर दूर तक घसीटकर ले गया। इस हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 5 बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


नागपुर चौक में शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे मनेंद्रगढ़ ग्राम सरोला तरफ से तेज रफ्तार कार पहुंची। इसका चालक ईश्वर प्रसाद पिता रामचंद्र (29) वार्ड नंबर 6 वेस्ट चिरमिरी पोड़ी निवासी शराब के नशे में धुत था। जो लापरवाही पूर्वक कार को चला दो बाइक सवारों को ठोकर मारी और रोड साइड में खड़ी 5 बाइक से टकरा एक्सीडेंट कर दिया। बाइक सवार बरबसपुर साप्ताहिक बाजार आए थे।

इसमें इकबाल 25 साल और मुकेश कुमार 38 घायल हो गए। नागपुर चौराहा स्थित भुखन होटल के पास कार क्रमांक सीजी 13 सी 5481 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार कार के बोनट में फंसकर बाइक समेत लगभग 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार सवार ने विश्वकर्मा गैरेज का सामने खड़ी 5 बाइक को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक के खिलाफ नागपुर चौकी में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक व किशोर की मौत, घसीटते ले गया था कुछ दूर

एक्सीडेंट में सात बाइक को पहुंचा नुकसान
होटल के पास गैरेज में बाहर लोग खड़े रहते हैं। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। इसलिए लोग बाइक खड़ी कर दुकानों के सामने चले गए थे। घटना स्थल पर दूसरी बाइक में सवार युवक को गंभीर चोट लगी है।

ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को नागपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करा रेफर कराया गया है। कार की टक्कर से गंगेश्वर प्रसाद, लाला राय, महेश साहू, मनमीत सिंह, जैकी विश्वकर्मा की बाइक को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: शिक्षिका से 5 साल तक बलात्कार करने वाला सहायक सूचना अधिकारी गिरफ्तार, खुद को बताया था कुंवारा


नागपुर में आए दिन हो रही दुर्घटना
गौरतलब है कि सप्ताह भर में नागपुर में यह दूसरा हादसा हुआ है। पेट्रोल पंप से नागपुर चौक तक मनेंद्रगढ़ रोड पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यह जगह भीड़भाड़ वाली है। अस्पताल, ग्रामीण बैंक और होटल, गैरेज में भीड़ लगी रहती है।

Story Loader