26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरिया-एमसीबी और कोरबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पसान के कुछ मकानों में आ गईं दरारें

Earthquake: नेशनल सेंटर और भूकंप विज्ञान की रिपोर्ट के अनुसार कोरबा व एमसीबी जिले के कुछ इलाके में सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर आया भूकंप, कोरबा का पसान इलाका था भूकंप का केंद्र बिंदू

less than 1 minute read
Google source verification
Earthquake

Earthquake center in Korba pasan area

बैकुंठपुर/कोरबा. Earthquake: कोरिया-एमसीबी में रविवार सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर कहीं-कहीं भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु कोरबा के पसान एरिया में था। लेकिन कोरबा के पड़ोसी जिले कोरिया व मनेंद्रगढ़ के कुछ एरिया में जमीन हिलने की घटनाएं हुईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है।


कोरबा के पसान इलाके में भूकंप से कई घरों में दरार
रविवार की सुबह 9.09 बजे कोरबा, जीपीएम और कोरिया जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूंकप की वजह से पसान के कुछ मकानों में दरार भी आ गई।


नेशनल सेंटर और भूंकप-विज्ञान की रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा में सुबह 9.09 मिनट पर भूंकप 3.6 तीव्रता के साथ आई, हालांकि सुबह कुछ देर के लिए तीव्रता 4.5 रिक्टर की जानकारी सार्वजनिक की गई। भूंकप का ऐपीसेंटर कोरबा जिले के पसान से लगे क्षेत्र को माना गया है जो कि पेंड्रा से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है।

यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट लिखकर 9वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिसकर्मी मां गई थी रिहर्सल परेड की ड्यूटी पर


5 किमी गहराई में हलचल
नेशनल सेंटर और भूंकप-विज्ञान के अनुसार जमीन के अंदर पांच किमी की गहराई में हलचल हुई थी। पसान में जब भूंकप आया तो लोग डर गए। कमजोर और कच्चे मकानों में भूंकप के झटके अधिक महसूस किए गए।

तीन मकानों में दरार भी आ गई है। पसान के साथ-साथ कटघोरा और कोरबा में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कोरबा शहर में लोग इसे खदान की ब्लास्टिंग समझ रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार कोरबा में भूकंप के झटके आ चुके हैं।