बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के केराबहरा प्राथमिक शाला में एकल गुरुजी रविंद्र सिंह का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में गुरुजी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हैं और टेबल पर पैर रखकर बेसुध बैठे हुए हैं। मामले में नाराज ग्रामीण सामूहिक रुप से सरपंच, उप सरपंच, शाला समिति अध्यक्ष, मितानिनए राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व नेताओं के साथ स्कूल पहुंचेे। इस दौरान शिक्षक को नसीहत दी और कहा कि सुधर जाओ, हमारे बच्चों का भविष्य मत बिगाड़ो। बताया जाता है कि आक्रोशित ग्रामीण-पालकों ने नशे में धुत गुरुजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो ३ जुलाई का बताया जा रहा है। ग्रामीण व पालकों का आरोप है कि पदस्थ शिक्षक रविन्द्र सिंह शराब के नशे में धुत थे। घटना तिथि के दिन स्कूल से घर नहीं लौटने पर बच्चों के परिजन चिंतित हो गए। फिर स्कूल पहुंचे तो शराब के नशे में धुत गुरुजीटेबल में पैर रखकर बेसुध पड़े थे। अभिभावकों को छुट्टी के टाइम पर कहा कि अभी 9 बजे हैं, छुट्टी नहीं करूंगा। मामले में कलक्टर नरेंद्र दुग्गा ने मामले को संज्ञान में लेकर डीइओ को जांच के आदेश दिए। डीइओ ने जांच के बाद नशे में धुत स्कूल आने वाले शिक्षक को निलंबित कर बीइओ कार्यालय भरतपुर अटैच कर दिया है।