बैकुंठपुर। कोरिया में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव कराने पोलिंग पार्टियों को रविवार को मिनी स्टेडियम से रवाना कर दिया गया है। दोपहर तक ८७ मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी है। 9 जनवरी को सुबह ७ से दोपहर ३ बजे तक 87 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान करने निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 में जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 6 सहित पंचायत खोंड़ में सरपंच, वार्ड क्रमांक 10, 14, 20 में पंच और ग्राम पंचायत उरूमदुगा में पंच पद के लिए चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में तैयारी पूरी कर ली गई है।