
Rape case
खडग़वां. हवस की भूख में आजकल रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक पिता ही अपनी 16 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर 2 साल से बलात्कार (Father raped daughter) कर रहा था। जब बेटी व पत्नी विरोध करती थीं तो दोनों की पिटाई भी करता था।
इसकी जानकारी लगने पर महिला बाल विकास विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने पीडि़ता व उसकी मां से जानकारी दी। इसके बाद बेटी ने पिता की हैवानियत (Father raped daughter) की पोल खोल कर रख दी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खडग़वां थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक गांव में पिता द्वारा अपनी नाबालिग बिटिया को डरा-धमकाकर 2 साल से अनाचार (Daughter raped) की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। भयभीत नाबालिग व पीडि़ता की मां थाने में अपराध पंजीबद्ध कराने की बात करते थे तो वह दोनों को धमकी देकर मारपीट करता था।
मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर गांव पहुंची। इस दौरान पीडि़ता व उसकी माता से मिलकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ शुक्रवार को खडग़वां थाना में अपराध पंजीबद्ध करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ),323, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 06, जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी पिता को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सोनी, एएसआई रघुनाथ सिंह मराबी, सुरेश तिग्गा, अशोक एक्का, रमेश यादव, जशप्रीत सिंह, प्रमिला तिग्गा व विनय श्याम शामिल हैं।
आरोपी के पांच बच्चे व छठवां गर्भ में
कलयुगी पिता शराब के नशे में धुत होकर अपनी नाबालिग बिटिया से लगातार 2 साल से दैहिक शोषण (Chhattisgarh Rape case) कर रहा था। आरोपी के पांच बच्चे हैं और छठवां बच्चा गर्भ में पल रहा है। आरोपी पिता ने अपनी दूसरी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर गड़ा रखी थी। अपनी दूसरी बिटिया के साथ कभी-कभी गलत अश्लील व्यवहार करने की बात कही जा रही है।
कोरिया जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Koria Crime
Published on:
14 Sept 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
