6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर लघुशंका करने उतरा ही था कि खड़ी स्कॉर्पियो में लग गई आग, चंद मिनट में जलकर हुई खाक

Fire in scorpio: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर ग्राम पंचायत बरबसपुर में आधी रात हुआ हादसा, देखते ही देखते वाहन जलकर हो गई खाक

less than 1 minute read
Google source verification
ड्राइवर लघुशंका करने उतरा ही था कि खड़ी स्कॉर्पियो में लग गई आग, चंद मिनट में जलकर हुई खाक

Scorpio burnt on NH

बरबसपुर. Fire in Scorpio: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच पर ग्राम पंचायत बरबसपुर में शनिवार की रात खड़ी स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात लगभग 1 बजे अपने आप स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी थी। इस दौरान ड्राइवर लघुशंका करने उतरा था, जबकि उसने स्कॉर्पियो को स्टार्ट ही छोड़ दिया था। इसी बीच उसमें आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने रौद्र रूप ले लिया।


गौरतलब है कि ग्राम पंचायत हर्रा निवासी ध्यान सिंह की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीपी 9469 को ड्राइवर संजू चलाता था। वह अपने परिवार को छोडऩे सोनहत गया था। रात को लौटने के दौरान ग्राम पंचायत बरबसपुर पार करने के बाद वह लघुशंका करने उतरा। इस दौरान उसने गाड़ी स्टार्ट ही छोड़ रखी थी।

इसी बीच अचानक स्कॉर्पियो में आग लग गई। आधी रात होने की वजह से फायर ब्रिगेड की भी सुविधा नहीं मिल पाई। ड्राइवर कुछ कर पाता, इससे पहले ही स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।

ऐसी चर्चा है कि ठंड की वजह से गाड़ी में हीटर लगा रहता है, जिसे चालू कर ड्राइवर चल रहा था। घटना के बाद वाहन चालक ने तत्काल नागपुर पुलिस चौकी को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में 2 साल में 550 लोगों ने की आत्महत्या, आंकड़े चिंताजनक, सामने आ रही ये वजह


आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि टायर फटने सहित तीन-चार बार धमाका भी हुआ। इस दौरान उनकी नींद खुल गई और बाहर जाकर देखा तो गाड़ी धंू-धूं जल रही थी।