24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूंखार तेंदुआ: जनकपुर ब्लॉक में तीसरी मौत, ग्रामीण भयभीत

मामले में फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची है।

2 min read
Google source verification
खूंखार तेंदुआ: जनकपुर ब्लॉक में तीसरी मौत, ग्रामीण भयभीत

खूंखार तेंदुआ: जनकपुर ब्लॉक में तीसरी मौत, ग्रामीण भयभीत



बैकुंठपुर। वनांचल जनकपुर वनपरिक्षेत्र में रविवार शाम को घर के पीछे ही खूंखार तेंदुए के हमले में ग्राम कुंवारी निवासी युवक रणदमन बैगा की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार जनकपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम कुंवारी में शाम ५ बजे खूंखार तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। जंगल में घसीटने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने घर के पीछे बाड़ी में लगी अरहर की फसल को देखकर लौट रहा था। उसी समय तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद फॉरेस्ट व वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल देर शाम तक पहुंची। इस दौरान मृतक के शव को पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजवाया गया। इधर तेंदुए के हमले में युवक की मौत होने की खबर से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। वनांचल कुंवारपुर व जनकपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले ३६ दिन के भीतर खूंखार तेंदुए के हमले में तीसरी मौत हो चुकी है। इधर कांकेर से पहुंची वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की चार सदस्यीय टीम पांच दिन से सिर्फ पंजों के निशान से खूंखार तेंदुए की पहचान करने की जुटी है।

तीन इंसानी व दो गाय की जान ली, एक बालक घायल हुआ था
जानकारी के अनुसार वनांचल कुंवारपुर व जनकपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले ३६ दिन के भीतर खूंखार तेंदुए के हमले में तीसरी मौत हो चुकी है। इधर कांकेर से पहुंची वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की चार सदस्यीय टीम पांच दिन से सिर्फ पंजों के निशान से खूंखार तेंदुए की पहचान करने की जुटी है। हालाकि फॉरेस्ट टीम खूंखार तेंदुए को पकडऩे के लिए जनकपुर व कुंवारपुर में आधा दर्जन पिंजड़ा लगा रखा है। लेकिन तेंदुआ पिंजड़े में नहीं फंस रहा है।

हमले में अब तक घायल-मौत
११ दिसंबर- कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र के गौधोरा में फुलझरिया की मौत।
२३ दिसंबर- कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र के छपराटोला में बालक सुरेश घायल।
३ जनवरी- जनकपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम सिंगरौली में उमा बाई बैगा की मौत।
१५ जनवरी- जनकपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम कुंवारी में रमदमन बैगा की मौत।

ग्राम कुंवारी में शाम को तेंदुए के हमले में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। मैं स्वयं सहित फॉरेस्ट टीम मौके पर रवाना हो गई।
उत्तम पैकरा, एसडीओ फॉरेस्ट जनकपुर