बैकुंठपुर। वनमंडल मनेंद्रगढ़ के परिक्षेत्र कुंवार ग्राम जैती में बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों में खौफ है। मंगलवार को ग्राम पंचायत जैती के सगरा बीट के यूकेलिप्टिक्स प्लांट के अंदर में बाघ घुस गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत बन हुआ है। ग्रामीणों ने प्लांटेसन के चारों तरफ घेराबंदी कर दी। जिससे बाघ को वापस जंगल की ओर भगाने लगे। बाघ को लेकर लोगों में इतना ज्यादा डर बन गया है कि पूरा गांव दहशत में है।