
Forest guard Tikeshwar Singh whose death from current
बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़. Forest guard death: मनेंद्रगढ़ वनमंडल में कार्यरत फॉरेस्ट गार्ड कार की बैटरी चार्ज करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। आस-पास के लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल फॉरेस्ट गार्ड की दोस्त की शादी हुई थी। वह रिसेप्शन पार्टी में जाने शनिवार की रात घर में लगे इन्वर्टर से कार की बैटरी चार्ज कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया था।
अकलतरा निवासी टिकेश्वर सिंह (26) मनेंद्रगढ़ में वनमंडल में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह नई लेदरी में रहता था। घटना तिथि शनिवार की रात करीब 10 बजे उसने अपने साथी फॉरेस्ट गार्ड की शादी पार्टी में जाने के लिए कार की बैटरी को चार्जिंग पर चढ़ाया था।
घर के इन्वर्टर से तार से कनेक्ट कर चार्जिंग कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से फॉरेस्ट गार्ड बुरी तरीके से झुलस गया। आस-पास के लोगों द्वारा उसे एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय भेजा गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
मामले की जानकारी के बाद वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक फॉरेस्ट गार्ड अकलतरा का रहने वाला था। वन विभाग की टीम ने उसके शव को गृहग्राम भेजवा दिया है। फॉरेस्ट गार्ड की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
04 Feb 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
