31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को बंद दरवाजा तोड़ा तो पूर्व महापौर समेत इन 8 नामी लोगों को ये काम करते देख पुलिस भी रह गई हैरान

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस पहुंची तो सभी हाईप्रोफाइल लोगों ने खुद को एक ही कमरे में कर लिया था बंद

3 min read
Google source verification
Ex mayor Damru Behra

Former mayor

बैकुंठपुर. चिरमिरी पुलिस ने रविवार की रात जुए के हाईप्रोफाइल फड़ पर छापा मारा। इस दौरान सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पूर्व महापौर, भाजपा व आप नेता समेत क्षेत्र के 8 नामचीन लोग मिले। यह देख पुलिस भी सन्न रह गई। फिर उन्होंने सभी को गिरफ्तार कर उनके फड़ से 29 हजार 300 रुपए भी जब्त किए।

बाद में सभी को थाना परिसर से ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जुए के फड़ में पूर्व महापौर के साथ एसईसीएल चिरमिरी एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्य, श्रमिक संगठन के कई दिग्गज समेत ऐसे पदाधिकारी शामिल थे जो इस विधानसभा चुनाव में अपने आप को दावेदार बताते फिर रहे हैं।

कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र में लगातार जुए के फड़ पकड़े जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें क्षेत्र के कई नामी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने भाजपा के एक एल्डरमैन को जुआ खेलते पकड़ा था। इसी कड़ी में चिरमिरी पुलिस को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि डोमनहिल के एक घर में जुए का बड़ा फड़ चल रहा है।

इस संबंध में सीएसपी कर्ण कुमार उइके व थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने जुए के फड़ पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर जुआरियों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

पुलिस ने उनसे दरवाजा खोलने कहा लेकिन इसका असर उनपर नहीं हुआ। जब दरवाजे को तोड़ा गया तो भीतर से पूर्व महापौर डमरु बेहरा समेत क्षेत्र के 8 नामी लोग निकले। इसके बाद पुलिस ने कमरे से तास की गड्डी व 29 हजार 300 रुपए जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट व धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए मुचलके पर थाने से ही रिहा कर दिया। शहर में लगातार चल रही अवैध कार्यो पर कार्यवाई को लेकर अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


ये हैं पकड़े गए आरोपी
जुए के फड़ से गिरफ्तार किए गए लोगों में भाजपा के पूर्व महापौर डमरु बेहरा 45 वर्ष, एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्य व श्रमिक संगठन के पधाधिकारी सोमनाथ प्रधान पिता नकुल प्रधान निवासी डोमनहिल, जगबंधु पिता सईतो बेलामा 50 वर्ष निवासी एकतानगर गोदरीपारा चिरमिरी श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, हरिया पिता पंचू उम्र 56 डोमनहिल चक्की दफाई वार्ड क्रमांक-39 श्रमिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं।

इसके अलावा अच्छन अली पिता शौकत अली 48 वर्ष टीना दफाई हल्दीबाड़ी श्रमिक नेता एसईसीएल चिरमिरी, ब्रह्मदेव यादव 58 वर्ष निवासी डोमनहिल आप पार्टी के नेता, राजू गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता 28 वर्ष सहायक लिपिक चिरमिरी न्यायालय, गोमती प्रसाद द्विवेदी पिता बीडी द्विवेदी उम्र 45 वर्ष निवासी पुराना गोदरीपारा चिरमिरी, जो कि वर्तमान विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा से पूर्व महापौर प्रत्याशी व ठेकेदार भी शामिल हैं।

पुलिस जवान को मुखबिरी करने भेजा गया था
चिरमिरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करने से पहले एक जवान को मुखबिरी करने भेजा था। इस दौरान पुलिस जवान को नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल वार्ड क्रमांक 37 स्टाफ क्वार्टर में जुआ फड़ संचालित होने की पुख्ता जानकारी मिली थी।

मामले में तत्काल अपने चिरमिरी पुलिस के आला अधिकारी को सूचना दी और पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर शहर के नामी नेता, एसईसीएल श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, एसईसीएल-नगर निगम के ठेकेदार को गिरफ्तार किया है।

Story Loader