खूंखार तेंदुए को पकडऩे बकरा, मुर्गा और कुत्ते का पिल्ला वाला प्लान फेल, अब तमोर पिंगला से बुलाए गए 2 हाथी
कोरीयाPublished: Jan 17, 2023 06:53:14 pm
Leopard: जनकपुर-कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, 36 दिन में 2 महिला व एक युवक को तेंदुए ने मार डाला, तेंदुए को ट्रेस करने लगाए गए 11 कैमरे, माता-पिता बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल, कैलाश मंदिर का मेला भी किया गया स्थगित
बैकुंठपुर. Leopard: जनकपुर वनपरिक्षेत्र में खूंखार तेंदुए की खोजबीन करने ११ ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। इधर कुंवारपुर मलकडोल में सोमवार रात 2 मवेशियों को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया है। हालांकि तेंदुए के मारने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल दो दिन से फॉरेस्ट, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद है और स्नीफर डॉग की मदद से खोजबीन में जुटी है। वहीं तमोर पिंगला अभ्यारण्य से 2 हाथी मंगाए गए हैं, इस पर बैठकर एक्सपर्ट तेंदुए को ट्रैक्यूलाइज करेंगे।