
korea health: अस्पताल में मरीजों के आहार का पैसा बढ़ाया, मात्रा और गुणवत्ता बढ़ेगी, सीएमएचओ बोले-आदेश देखकर बता पाऊंगा
बैकुंठपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रतिदिन के हिसाब से १५० रुपए बढ़ा दिया है। जिससे मरीजों के भोजन की मात्रा और गुणवत्ता में कोई बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल पुराने डाइट के हिसाब से मरीजों को भोजन मिल रहा है। अस्पताल परिसर में नया डाइट चार्ट नहीं लगाया गया है। हालाकि लेबर वार्ड में एनएचएम से मिलने वाले पौष्टिक आहार का डाइट चार्ट लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन के लिए दो-दो मद से राशि आवंटित होती है। गर्भवती महिलाओं के लिए एनएचएम और आईपीडी में भर्ती सामान्य मरीजों के लिए रेगुलर मद से राशि मिलती है। जिससे अस्पताल में रोजाना सुबह-शाम भोजन उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार ने सामान्य रूप से भर्ती मरीजों के भोजन के लिए १०० रुपए की जगह अब १५० रुपए बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे भोजन की मात्रा और गुणवत्ता बढऩे की उम्मीद है। फिलहाल आदेश नहीं आने के कारण पुराने डाइट के हिसाब से सुबह-शाम भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
सप्ताह में तीन दिन सुबह नाश्ते में थोड़ा बदलाव है
जिला अस्पताल में प्रसूताओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार मिलता है। अस्पताल प्रबंधन ने पांच दिन के लिए एनएचएम आहार चार्ट बनाकर रखा है। उसी हिसाब से भोजन उपलब्ध कराने का दावा है। पांच दिन एक समान डाइट मिलता है, सिर्फ तीन दिन नाश्ते में बदलाव करते हैं। सुबह नाश्ते में सोमवार व बुधवार को ४ नग बिस्किट और मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को नाश्ते में ४ नग टोस्ट देते हैं। हालाकि इस डाइट चार्ट के हिसाब से सामान्य मरीजों भोजन नहीं मिलता है, सिर्फ प्रसूताओं के लिए डाइट चार्ट है।
एनएचएम डाइट चार्ट
सुबह _चाय १ कप १२५ एमएल
बिस्किट ४ नग
नाश्ता दूध १ गिलास २५० एमएल
मीठा दलिया १ प्लेट १०० ग्राम
अंडा/केला २ नग
मूंगफली लड्डू २ नग १००ग्राम
दोपहर भोजन_सलाद १ कटोरी ५० ग्राम
रोटी २ नग १००ग्राम
हरी सब्जी १ कटोरी १००ग्राम
दाल १ कटोरी ३०ग्राम
शाम_चाय १ कप १२५ एमएल
बिस्किट ४ नग
पका पपीता १०० ग्राम
रात्रि भोजन सलाद १ कटोरी ५० ग्राम
रोटी २ नग १००ग्राम
हरी सब्जी १ कटोरी १००ग्राम
दाल १ कटोरी ३०ग्राम
चावल २ कटोरा १५०-२००ग्रा
रात्रि ९ बजे_दूध १ गिलास २५० एमएल
भोजन की दर में बढ़ोत्तरी होने के संबंध में आदेश देखने के बाद ही बता पाऊंगा। मैं कार्यालय से पता कर बता पाऊंगा।
डॉ आरएस सेंगर, सीएमएचओ कोरिया
Published on:
03 Nov 2022 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
