बैकुंठपुर। नगर पालिका के तलवापारा एसएलआरएम सेंटर में बड़ी मात्रा में जिला अस्पताल की एक्सपायरी दवाइयां लावारिस हालत में खुले में फेंक दी गई हैं। मामला सामने आने के बाद सीएस डॉ एके करण बोले, जांच कर कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार एक्सपायरी दवाइयों को सुरक्षित डिस्पोज करने का नियम है। लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन ने नियमों की अवहेलना कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं के रिक्शे में लोड कर देता है। जिसे महिलाएं एसएलआरएम सेंटर में डंप कर रही हैं। वर्तमान में कचरा घर में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां एकत्रित है। घुमंतू मवेशी कचरे में विचरण करते समय चोटिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे एक गो वंश को दफनाने जेसीबी लेकर एसआरएलएम सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां खुले में फेंकी मिली।