14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरीया

VIDEO कोरिया में होली: चौक पर रंगों की कृत्रिम स्वीमिंग पुल में डुबकी, हर कोई सरोबार

लोग होली के रंग में दिनभर मस्त रहे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।

Google source verification


बैकुंठपुर। कोरिया में बुधवार को रंगों के त्यौहार होली पर्व पर बच्चे, बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग सरोबार नजर आए। शहर के हृदय स्थल कुमार चौक पर कृत्रिम स्वीमिंग पुल में रंग घोलकर रख दिया और होली खेलने आने वाले हर जान पहचाने को डूबा-डूबा कर रंगों से जमकर नहलाए। लोग होली के रंग में दिनभर मस्त रहे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं कलक्टर विनय लंगेह ने अपने निवास में होली मिलन समारोह रखा। जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी रंग गुलाल खेलने पहुंचे। साथ ही हड़दंगियों पर नजर रखने एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी रोहित झा, डीएसपी कविता ठाकुर चौक पर कैंप लगाकर स्वयं मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़