बैकुंठपुर। कोरिया में बुधवार को रंगों के त्यौहार होली पर्व पर बच्चे, बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग सरोबार नजर आए। शहर के हृदय स्थल कुमार चौक पर कृत्रिम स्वीमिंग पुल में रंग घोलकर रख दिया और होली खेलने आने वाले हर जान पहचाने को डूबा-डूबा कर रंगों से जमकर नहलाए। लोग होली के रंग में दिनभर मस्त रहे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं कलक्टर विनय लंगेह ने अपने निवास में होली मिलन समारोह रखा। जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी रंग गुलाल खेलने पहुंचे। साथ ही हड़दंगियों पर नजर रखने एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी रोहित झा, डीएसपी कविता ठाकुर चौक पर कैंप लगाकर स्वयं मौजूद रहे।