12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख अधेड़ पति ने युवक का घोंट दिया था गला, फिर दोनों ने फेंक दी थी लाश

Crime News: पुलिस ने 15 दिन पूर्व हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, मृत युवक की थी अजब-गजब की आदत

2 min read
Google source verification
Crime news

Husband-wife arrested

बैकुंठपुर. Crime news: कोरिया जिले के एक गांव में आधी रात को युवक का गला घोंटकर खलिहान में शव फेंकने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोरिया पुलिस मामले में गांव में लगातार कैंप लगाकर विवेचना में जुटी थी। दरअसल मामले के आरोपी पति ने युवक को अपनी पत्नी के साथ रात में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंट दिया था, फिर पत्नी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था।


कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम घुघरा निवासी चंदूलाल राजवाड़े ने 5 फरवरी को रिपार्ट दर्ज कराई थी कि 4 फरवरी की शाम करीब 7 बजे से उसका बड़ा भाई हीरालाल राजवाड़े उसके घर आया था। फिर कृष्णा राजवाड़े के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह कृष्णा राजवाड़े के घर नहीं पहुंचा।

अगले दिन 5 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे बाड़ी में मृत अवस्था में मिला। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोंटने से होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण से जुड़े साक्षियों से पूछताछ की गई, परन्तु कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

मामले को गंभीरता से लेकर आईजी रामगोपाल गर्ग ने थाना प्रभारी को ग्राम घुघरा में कैंप करने निर्देश दिए। एसपी त्रिलोक बंसल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचना को लेकर थाना सोनहत व सायबर सेल की संयुक्त स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की। एएसपी रोहित झा, एसडीओपी कविता ठाकुर इन्वेस्टिगेशन टीम की मॉनीटरिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: स्कूल की टेबल पर चखना और शराब की बोतल के साथ सोता मिला शिक्षक, वायरल वीडियो देख DEO ने दी ये सजा


मृतक की अजब-गजब थी आदत
पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि मृतक पैदल आने-जाने के लिए हमेशा शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल करता था। आवागमन के मार्ग का कम और अक्सर दीवार फांदकर एवं दूसरों की बाड़ी से गुजरकर स्वयं के बनाए शार्ट रूट्स से जाता था।

पुलिस ने मृतक के भाई चन्दूलाल से कृष्णा राजवाड़े के घर जाने वाले रास्ते में पडऩे वाले सभी व्यक्तियों के घर जाकर प्रत्येक सदस्य से बारीकी से पूछताछ की। साथ ही स्निफर डॉग को मौके पर बुलाकर मृतक के आने-जाने वाले ट्रैक को तलाशने का प्रयास किया गया। लोकल खबरी नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया।

सूचना के आधार पर संदेही पवन राजवाड़े और उसकी पत्नी सोनामती राजवाड़े से कड़ाई से पूछताछ की गई। पहले दोनों खुद को मामले से अनभिज्ञ बताते रहे, लेकिन दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने पर बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी पवन ने अपराध कबूल कर लिया।


दंपती ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी की शाम करीब 7.३0 बजे उसने मृत हीरालाल को उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसलिए आवेश में आकर घर में रखी रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को पत्नी के साथ उठाकर घर के पीछे खलिहान में रख दिया।

मामले में आरोपी पवन व उसकी पत्नी सोनामति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी, रघुनाथ सिंह मरावी, जेंडर तिर्की, तुशान्त पाटले, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग