19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी खजाने की बर्बादी: कोरिया में साइन बोर्ड लगाने में 9.55 करोड़ फूंक डाले

जल संसाधन विभाग कोरिया का मामला, कोरिया व एमसीबी जिले के जलाशय-डायवर्सन के पास ग्लो साइन बोर्ड लगाए गए हैं, इतनी राशि में मनरेगा मद से १०० तालाब बना डालते।

less than 1 minute read
Google source verification
सरकारी खजाने की बर्बादी: कोरिया में साइन बोर्ड लगाने में 9.55 करोड़ फूंक डाले

सरकारी खजाने की बर्बादी: कोरिया में साइन बोर्ड लगाने में 9.55 करोड़ फूंक डाले


बैकुंठपुर(योगेश चंद्रा)। जल संसाधन विभाग ने पिछले एक दशक में कोरिया-एमसीबी जिले में निर्मित जलाशय-बांध के पास करीब १०० ग्लो साइन बोर्ड लगवाने में ९.५५ करोड़ फूंक डाले हैं। बोर्ड लगाने का कार्य कोटेशन से हुआ है। सिर्फ रायपुर की सिर्फ दो कंपनी को मिली थी। इतनी बड़ी राशि मनरेगा मद से १०० तालाब निर्माण कराने में खर्च नहीं होती है।
जल संसाधन विभाग द्वारा कोरिया-एमसीबी(मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) में रबी और खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने छोटे-बड़े 96 जलाशय-डायवर्सन बनाए गए हैं। जिसमें 2 मध्यम परियोजना, 94 लघु सिंचाई परियोजना शामिल है। 717 किलोमीटर पक्की-कच्ची व चैनल वाटर कोर्स के माध्यम से 28402 हेक्टेयर जमीन की खरीफ-रबी फसल को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का दावा है। लेकिन नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। क्योंकि नहरें जगह-जगह टूटी हैं। दूसरी ओर जलाशय-डायवर्सन का संकेत देने ग्लो साइन बोर्ड लगवाने में जीएसटी काटने के बाद ९.५५ करोड़ खर्च किए गए हैं। संकेतक बोर्ड की संख्या करीब १०० है। इतनी बड़ी राशि में मनरेगा मद से ६० फीट लंबाई-चौड़ाई और १० फीट गहराई वाले १०० तालाब निर्माण करा डालते।

एक नजर में आंकड़े
मध्यम सिंचाई परियोजना 02
जलाशय 79
डावर्सन 15
एनीकट 04
ट्यूबवेल 03
सिंचाई रकबा 28402 हेक्टेयर
नहर की लंबाई 509.8811 किलोमीटर
पक्की नहर की लंबाई 175175.002 किलोमीटर
चैनल वाटर कोर्स 32.186 किलोमीटर

जलाशयों के पास ग्लो साइन बोर्ड लगाने का काम बहुत पहले ही हुआ है। यह कार्य विभागीय स्तर पर होता है। कुछ कार्यों में निर्माण के समय बोर्ड लगाने का प्रावधान रहता है।
ए टोप्पो, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कोरिया