
जल आवर्धन योजना: 32 करोड़ से शहर के हर व्यक्ति को रोजाना 172 लीटर पानी मिलेगा
बैकुंठपुर।नगर पालिका बैकुंठपुर में ३२ करोड़ की लागत से बनने वाली जल आवर्धन योजना से शहर को जल्द पानी मिलने की उम्मीद है। करीब तीन साल से धीमी गति से निर्माण, कई बार कार्य की अवधि बढ़ाई और गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के बाद दिसंबर २०२२ तक हरहाल में पूरा कराने का दावा है।
जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा जनवरी २०१८ में जल आवर्धन निर्माण कराने ३२ करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। मामले में पहली बार टेंडर लेने के बाद महाराष्ट्र पुणे की कंपनी काम छोड़ भाग गई थी। फिर दोबारा टेंडर के बाद करीब तीन साल से निर्माण चल रहा है। शहर को अप्रैल २०२२ तक योजना से पानी मिलने की उम्मीद थी। लेकिन धीमी गति से निर्माण होने के कारण अवधि बढ़ाई गई है। फिलहाल ९० फीसदी तक काम हुआ है। जल आवर्धन योजना पूरा होने के बाद बैकुंठपुर के प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना १७२ लीटर पीने का पानी मिल पाएगा। गौरतलब है कि नपा बैकुंठपुर में वर्ष २००५ में निर्मित २.२५ एमएलडी के फिल्टर प्लांट से हर व्यक्ति को ७० लीटर पानी देने का दावा है। जिसमें शहरी क्षेत्र की करीब १०-१५ हजार जनसंख्या को पीने का पानी मिलता है। जबकि नपा क्षेत्र की आबादी ३० हजार को पार कर चुकी है।
फैक्ट फाइल
- वर्ष २०१८ में ३२ करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली।
-६ एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट-इंटकवेल का निर्माण।
- नपा के छह वार्ड में ६ नग ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण।
- २९ किलोमीटर राइजिंग मेंस व डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का विस्तार।
-नपा क्षेत्र के हर व्यक्ति को प्रतिदिन १७२ लीटर पानी मिलेगा।
पुराने फिल्टर प्लांट की क्षमता २.२५ से बढ़कर ८ एमएलडी होगी
जल आवर्धन योजना की क्षमता बढ़ाने के लिए नया फिल्टर प्लांट, इंटकवेल सहित ओवरहेड टंकी निर्माण होने से गली-मोहल्ले तक पर्याप्त पानी मिलेगा। करीब २९ किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिसमें १६.५६ किलोमीटर राइजिंग मेंस पाइप व डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन १२.४२ किलोमीटर तक बिछाई गई है। वहीं शहर में ६ नग नए ओवरहेड टंकी का निर्माण होना है। जिसकी २२३० किलोलीटर पानी की क्षमता होगी। योजना में ६ एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट, इंटकवेल का निर्माण कराया गया है। जिससे नए-पुराने फिल्टर प्लांट की क्षमता ८ एमएलडी हो जाएगी।
जल आवर्धन योजना को जल्द पूरा कराने का प्रयास है। ठेकेदार ने दिसंबर २०२२ तक निर्माण पूरा कराने कहा है। वर्तमान में ९० फीसदी काम हुआ है। अभी फिल्टर में मोटर फिटिंग, नया ट्रांसफार्मर लगाने सहित अन्य कार्य शेष हैं।
मुक्ता सिंह चौहान, सीएमओ नपा बैकुंठपुर
Published on:
22 Nov 2022 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
