बैकुंठपुर। एमसीबी के भरतपुर ब्लॉक के श्रीराम वनगमन प्रवेश द्वार हरचौका-सीतामढ़ी से सुकमा-रामाराम कोंटा तक करीब ५२8 किलोमीटर पदयात्रा करने रामभक्त मनोज चतुर्वेदी निकले हैं। पदयात्रा के छठवें दिन करीब १8० किलोमीटर सफर तय कर बैकुंठपुर पहुंचे हैं। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो सहित ग्रामीण दर्जनों की संख्या में सोनहत से बैकुंठपुर तक ३५ किलोमीटर पदयात्रा कर पहुंचे। वहीं बैकुंठपुर में स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। अगले दिन सोमवार को पदयात्रा पटना से होकर सूरजपुर जिले में प्रवेश की।