13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरिया में आपराधिक घटनाएं बढऩे लगी, झगराखांड़ में लूट की तीन वारदात, अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य-खरीदार गिरफ्तार

- लूट का सामान खरीदा, वर्धमान ज्वेलर्स मनेन्द्रगढ़ का संचालक सहित चार पकड़े गए।

3 min read
Google source verification
,

कोरिया में आपराधिक घटनाएं बढऩे लगी, झगराखांड़ में लूट की तीन वारदात, अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य-खरीदार गिरफ्तार,कोरिया में आपराधिक घटनाएं बढऩे लगी, झगराखांड़ में लूट की तीन वारदात, अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य-खरीदार गिरफ्तार



बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ/चिरमिरी पोड़ी। कोरिया में लूट सहित चोरी की घटनाएं बढऩे लगी है। झगराखांड़ थाना क्षेत्र में एक के बाद एक तीन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। वहीं चरचा थाना में एक शातिर बाइक चार से पांच बाइक बरामद हुआ है। इधर पोड़ी थाना के गोकुल नगर में ताला तोड़कर जेवर पार कर दिया गया है।
एसपी पी ठाकुर ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह ने झगराखांड़ थाना क्षेत्र में एक महीने में तीन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि 6 जून की दरम्यानी रात नकाबपोश गिरोह ने प्रार्थी राकेश दीवान पनिहा दफाई झगराखाण्ड को पुरानी लेदरी के जंगल में लूटा था। उसकी बाइक रोकवा कर अंदर जंगल में ले जाकर वीडियो कैमरा एवं डीएसएलआर कैमरा लगभग 1 लाख 50 हजार लूट लिया था। वहीं ३ जुलाई की दरम्यानी रात नकाबपोश गिरोह ने खोंगापानी पुरानी लेदरी की तरफ से आते प्रार्थी रामदयाल यादव पाराडोल बोदरापारा को पुरानी लेदरी जंगल में मारपीट कर बाइक एवं नकद 4150 रुपए लूटा था। वहीं 2 जुलाई की रात आकाश दीवान आजाद वार्ड नई लेदरी शिकार हुआ था। उससे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, सोने की अंगूठी, चांदी का चैन कुल जुमला 30000 रुपए लूटा गया था। एक ही स्थान लगातार 2 लाख से ज्यादा की लूट व मारपीट से थाना झगराखाण्ड क्षेत्र में कापुी भय और आकोश व्याप्त था। मामले में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य और लूट के सामान खरीदने वाले चार व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मुख्य आरोपी/खरीदार
-दीपक विश्वकर्मा उर्फ सनम पिता राजाराम विश्वकर्मा, पौराधार रामनगर जिला अनूपपुर एमपी।
- धरम साथ चौहान पिता सावत चौहान, पौराधार रामनगर जिला अनूपपुर एमपी।
- शनि विश्वकर्मा पिता कृष्णा विश्वकर्मा,पौराधार रामनगर जिला अनूपपुर एमपी।
-अजय चौहान उर्फ बाबा पिता अवधेश चौहान, पौराधार रामनगर जिला अनूपपुर एमपी
-ओम प्रकाश शाह पिता प्रभुनाथ शाह, झीमर कॉलरी रामनगर जिला अनूपपुर एमपी।
- सैफुददीन शेख पिता फखर अली(वर्धमान ज्वेलर्स मनेन्द्रगढ़ का संचालक) साई बाबा तिराहा सब्जी मण्डी मनेन्द्रगढ़।
-विक्रम साहू उर्फ विक्की पिता किशन लाल साहू, सर्कस ग्राउण्ड के पास मनेन्द्रगढ़।
-सूरज दास पिता लक्ष्मण दास, मौहारपारा मनेंद्रगढ़।


चिरमिरी गोकुल नगर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पोड़ी क्षेत्र के गोकुल नगर में बीती रात एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मामले में प्रार्थिया लीला सिंह ने मामला पंजीबद्ध कराया है। प्रार्थिया ने बताया कि कल रात में पुत्री की तबीयत खराब होने के कारण बगल के घर सोने चली गई। इस दौरान उनकी बेटी के घर का दरवाजा तोड़कर गहने समेत नकद पार कर दिया गया है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने डॉग स्क्वायड टीम सूरजपुर से बुला कर छानबीन में जुटे हैं। वर्तमान लहाल प्रार्थीया की पुत्री अपने रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के कारण अंबिकापुर गई है।

बाइक चोर सरगना गिरफ्तार, पांच बाइक-स्कूटी बरामद
चरचा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी बाबू सिंह पिता बुटन सिंह निवासी शिवपुर कठौतियापारा चरचा ने थाना चरचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि तीन माह पूर्व बाइक क्रमांक सीजी 16 डी 4241 खरीदी थी। जिसे १ मई को घर के बाहर से कोई अज्ञात चोर ने गायब कर दिया। मामले में पतासाजी के दौरान संदेही आरोपी देवप्रसाद उर्फ अनिल पिता गोपाल सिंह(24) निवासी ग्राम पतरापाली बैकुंठपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिससे हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर बाइक को चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके अलावा थाना चरचा क्षेत्र से अन्य चार वाहन चोरी का अपराध कबूल किया है। आरोपी के पास से हीरो ग्लैमर सीजी 15 सीएन 1417, हीरो ग्लैमर सीजी 16 सीजी 9456, टीवीएस बिना नंबर, स्लेटी रंग का होण्डा स्कूटी सोल्ड को भी बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 250000 रुपए है। बलरामपुर व सूरजपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल साहू, अमर जायसवाल, प्रेमलाल टोप्पो, साकेत मरकाम, वसीम रजा, मधु राजवाड़े, विकास सिंह आदि शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग